MAMI : मामी मुंबई फिल्म फेस्टिवल सिनेमा जगत का एक प्रतिष्ठित फिल्म महोत्सव है। इसे मुंबई एकेडमी ऑफ मूविंग इमेज यानी MAMI ऑर्गेनाइज करती है। इस फिल्म फेस्टिवल का मोटिव सिनेमा का बेहतरीन प्रदर्शन और साउथ एशिया में सिनेमा को आगे बढ़ाना है।
क्या है MAMI फिल्म फेस्टिवल?
मामी मुंबई फिल्म फेस्टिवल की शुरुआत 1997 में हुई थी। इस फेस्टिवल में दुनियाभर की बेहतरीन फिल्मों का प्रदर्शन होत है। इसके अलावा इस आयोजन में फिल्म निर्माण से जुड़े बहुत से पहलुओं पर भी चर्चा होती है। फिल्म प्रोडक्शन, फंडिंग, डिस्ट्रीब्यूशन और कमर्शीयल मौके जैसे मुद्दे इस फिल्म फेस्टिवल में रखे जाते हैं। इस फेस्टिवल में सामान्य फिल्मों के हटकर उन फिल्मों को ज्यादा प्रदर्शित किया जाता है जो आर्टिस्टिक हो जिनमें कल्चरल डायवर्सिटी को दिखाया गया हो या जो कंटेम्परेरी मुद्दों पर आधारित हो। यहां दक्षिण एशियाई और यहां साउथ एशियाई फिल्म निर्माताओं को हाइलाइट किया जात है।
19 से 24 अक्टूबर चलेगा फेस्टिवल
मामी फिल्म फेस्टिवल 2024, 19 अक्टूबर से 24 अक्टूबर तक चलेगा। इस बार 50 से ज्यादा लैंग्वेजेस में 110 से ज्यादा फिल्मों का प्रदर्शन होगा। फिल्मों की स्क्रीनिंग PVR INOX और रीगल सिनेमा में होगी। फेस्टिवल कई सेक्शन्स में बंटा होगा जिसमें साउथ एशिया कॉम्पटीशन, फोकस साउथ एशिया, वर्ल्ड सिनेमा, ट्रिब्यूट्स, रिस्टोर्ड क्लासिक्स, गाला प्रीमियर, मास्टरक्लास, डाइमेंशन्स मुंबई और रॉयल स्टैग बैरल सिलेक्ट लार्ज शॉर्ट फिल्म्स शामिल हैं।
फेस्टिवल में होगा प्राइज डिस्ट्रीब्यूशन
छह दिन चलने वाले इस फैस्टिवल में कई प्राइज भी दिए जाएंगे, जिनमें साउथ एशिया कॉम्पटीशन, NETPAC अवार्ड, एक्सीलेंस इन सिनेमा, राशिद ईरानी यंग क्रिटिक्स चॉइस अवार्ड, फिल्म क्रिटिक्स गिल्ड जेंडर सेंसिटिविटी अवार्ड, और डाइमेंशन्स मुंबई अवार्ड शामिल हैं ।