Maharani Hospital Jagdalpur: छत्तीसगढ़ के लिए एक अच्छी खबर है, जगदलपुर के महारानी हॉस्पिटल को NQAS यानी नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस सर्टिफिकेट के तहत अवॉर्ड मिला है। इसके तहत अस्पताल को स्वास्थ्यगत सुविधाओं और साफ सफाई के मानकों में खरा पाने पर पुरस्कृत किया जाएगा। अस्पताल के कर्मचारी, अधिकारी और डॉक्टर्स समेत पूरी टीम ने अपने काम और सेवा भावना से अस्पताल को यह पहचान दिलाई है।
कायाकल्प योजना के तहत भी सम्मान
अस्पताल को सिर्फ NQAS के तहत ही अवॉर्ड नहीं मिला है बल्की ‘कायाकल्प योजना’ में भी पुरस्कार मिला है। इस कैटेगीरी में अस्पताल को ‘कंसिस्टेंसी अवॉर्ड’ मिलेगा। यह अवॉर्ड राज्य स्तर पर दिया जा रहा है। महारानी अस्पताल को पिछले साल भी यह पुरस्कार मिला था। पुरस्कार में हॉस्पिटल मैनेजमेंट को 5 लाख रुपए की राशि भी दी जाएगी। इस राशी को हॉस्पिटल पर ही खर्च किया जाएगा।
क्या है कायाकल्प योजना?
कायाकल्प योजना, स्वच्छ भारत अभियान के तहत चलाई जा रही योजना है। इसमें पूरे प्रदेश के अस्पतालों को कई मानकों पर परखा जाता है। मानकों में हॉस्पिटल की साफ-सफाई, रखरखाव, वेस्ट मैनेजमेंट, हाइजीन का ध्यान, इंफेक्शन कंट्रोल और सपोर्ट सुविधाओं जैसे पॉइंट्स पर परखा जाता है। महारानी अस्पताल ने सभी बिंदुओं पर अच्छा प्रदर्शन किया है। इसके लिए महारानी अस्पताल का नाम चुन गया है।
मुस्कान योजना में भी मान्यता
अस्पताल को इन दो अवॉर्ड के अलावा मुस्कान योजना के तहत भी मिली है। मुस्कान योजना केंद्र सरकार की योजना है। इसका मुख्य उद्देश्य पूरे देश में नवजात और बच्चों के लिए स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतरीन बनाना है। इसके लिए देश के सभी सरकारी अस्पतालों में बच्चों के लिए हर तरह की सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है। साथ में इस दिशा में हो रहे इम्प्रूवमेंट की निगरानी भी की जा रही है।