Loksabha Election: वोट फ्रॉम होम सुविधा से आसान हुई वोटिंग, जानें कैसे?

Loksabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के लिए वोटिंग अब अपने अंतिम चरणों की तरफ है। दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के इस उत्सव में हर कोई बढ़चढ़ कर हिस्सा ले रहा है। ऐसे में कोई एक भी व्यस्क मतदाता मतदान से पीछे न छूटे इसकी व्यवस्था की गई है। यही वजह है कि कुछ जरूरी स्थितियों और कुछ खास लोगों के लिए वोट फ्रॉम होम की सुविधा लाई गई है। जानते हैं कैसे वोटर ले रहे हैं इसका लाभ..

भारत में वोट फ्रॉम होम

चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव (Loksabha Election 2024) में सभी की भागीदारी को सुनिश्चित करने के लिए होम वोटिंग या वोट फ्रॉम होम की सुविधा को इंट्रोड्यूज किया है। जिसमें उन वोटर्स को सुविधा मिल रही है। जो किसी तरह से पोलिंग बूथ तक नहीं पहुंच पाते हैं। फिर चाहे वजह फिजिकल डिसएबिलिटी हो या ऐसी नौकरी जिसमें छुट्टी नहीं मिल सकती। जिसका फायदा ये हो रहा है कि वोटर को पोलिंग बूथ तक जाने की जरूरत नहीं बल्कि वोटर का वोट लेने पोलिंग बूथ खुद घर तक पहुंच रहा है।

1.50 करोड़ मतदाताओं को लाभ

Election commission ने ये कदम इसलिए उठाया है ताकि भारत के 1.50 करोड़ मतदाता अपने वोटिंग राइट्स से पीछे न छूट जाएं। इनमें लगभग 85 लाख सिनियर सिटीजन्स और 82 लाख के आस-पास दिव्यांग वोटर शामिल हो सकेंगे। इलेक्शन कमीशन ने ये कहा है कि चुनाव को समावेशी यानी की inclusive बनाने और इलेक्शन में हर एक वोटर के पार्टिसिपेशन को ध्यान में रखते हुए ये फैसला लिया है।

किन लोगों को मिल रहा इसका फायदा?

  • इस फैसिलिटी का फायदा 40 प्रतिशत तक या उससे ज्यादा के विकलांग वोटर्स
  • 85 साल से ज्यादा की उम्र के नागरिक
  • होम टाउन में ड्यूटी कर रहे सेना के जवान
  • जरूरी सेवाओं में आने वाले हेल्थ प्रोफेशनल्स
  • रेलवे और मेट्रो के अधिकारी कर्मचारी
  • चुनाव ड्यूटी करने वाले अधिकारी कर्मचारी
  • मीडिया कर्मी

वोट फ्रॉम होम का इतिहास

ऐसा नहीं है कि इसी लोकसभा चुनाव (Loksabha Election 2024) में ही पहली बार वोट-फ्रॉम-होम की सुविधा दी जा रही है, इससे पहले 2020 में बिहार विधानसभा के मतदाताओं को ये सुविधा मिली थी, हालांकि कोविड की वजह से उन्हें ये सुविधा दी गई थी। वहीं अगर दुनिया की बात करें तो वोट फ्रॉम होम फैसिलिटी को पहले ही USA, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, फ्रांस, जर्मनी और इटली जैसे देशों में अपनाया गया है।

वोट फ्रॉम होम की डिटेल जानने देखें विडियो

Positive सार

लोकसभा चुनाव (Loksabha Election 2024) में इस सुविधा से काफी लोगों को फायदा हो रहा है। पहले आम चुनाव हो या 2024 का Modern Election Festival, हर दौर में ऊंच, नीच, गरीब-अमीर, महिला-पुरुष, दिव्यांग या दृष्टिहीन सभी को अपने मत का अधिकार मिला है। यही वजह है कि हमारी राजनैतिक बुनियाद की एक मजबूत और समृद्ध कहानी है। seepositive आपसे अपील करता है कि मतदान के दिन घर से निकले आपको जिस माध्यम से, जैसे वोट करने की सुविधा दी जा रही है उसका लाभ उठाएं और लोकतंत्र के त्यौहार का खुद को महत्वपूर्ण हिस्सा बनाएं।

Avatar photo

Rishita Diwan

Content Writer

ALSO READ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *