Loksabha Election 2024: 18वें लोकसभा चुनाव के लिए मतदान हो रहे हैं। 7 चरणों में पूरा होने वाले इस चुनाव का 5वां चरण 20 मई 2024, सोमवार को हुए। कई मायनों में खास इस चरण में भारत के कुछ दिग्गज नेताओं का भी भविष्य EVM में कैद हो गया। इसके अलावा कश्मीर की बारामूला (Baramulla voting) विधानसभा सीट ने भी इतिहास रचा। जानेंगे 5वें चरण के बारे में सबकुछ….
लोकसभा चुनाव 2024 का 5वां चरण
5वें चरण में देश के 8 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की कुल 49 सीटों पर वोटिंग हुई। इस चरण में बिहार की 5 सीटों पर 54.85 फीसदी, जम्मू-कश्मीर की 1 सीट पर 56.73 फीसदी, झारखंड की 3 सीट पर 63.07 फीसदी, लद्दाख की 1 सीट पर 69.62 फीसदी, महाराष्ट्र की 13 सीटों पर 54.29 फीसदी, ओडिशा की 5 सीटों पर 67.59 फीसदी, पश्चिम बंगाल की 7 सीटों पर 74.65 फीसदी और उत्तर प्रदेश की 14 सीटों पर 57.79 फीसदी मतदान किया गया है। बता दें कि इस बार पश्चिम बंगाल में सबसे ज्यादा मतदान किया गया।
5वें चरण के दिग्गज
18वें लोकसभा चुनाव (Loksabha Election 2024) के 5वें चरण में कुछ हाईप्रोफाइल सीट भी चर्चा में रही। जिनमें से कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी, जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला समेत कुल 695 उम्मीदवार मैदान में थे। अब तक विभिन्न राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के लिए 5 फेज में चुनाव हो चुके हैं। इसके बाद अब अगले चरण यानी छठे और सातवें चरण का चुनाव 25 मई और 1 जून को होना है। चुनाव के नतीजे 4 जून को आएंगे।
बारामूला में टूटा 1985 का रिकॉर्ड

इस लोकसभा चुनाव के 5वें चरण में कश्मीर का बारामूला क्षेत्र (Baramulla voting) भी चर्चा का विषय बन गया। दरअसल बारामूला लोकसभा क्षेत्र में इससे पहले सबसे ज्यादा 58.90 प्रतिशत वोटिंग साल 1984 में हुआ था। पोल के मुताबिक इस बार यहां से वोट प्रतिशत 59 रहा। मतदान खत्म होने के बाद मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने मीडिया से बात कर बताया कि- “बारामूला लोकसभा क्षेत्र में 1967 में पहली बार संसदीय चुनाव होने के बाद इस बार रिकॉर्ड मतदान हुआ।”
READ MORE आर्ट्स स्ट्रीम वाले स्टूडेंट्स बना सकते हैं यहां करियर!
अगला चुनाव 25 मई
18वें लोकसभा चुनाव (Loksabha Election 2024) के लिए 6वें चरण के चुनाव 25 मई को होंगे। छठे चरण में 7 राज्यों की कुल 57 सीटों पर वोटिंग की जाएगी। इसके लिए 29 अप्रैल को नोटिफिकेशन जारी हो जाएगा। 6 मई तक नामांकन जारी कर दिए जाएंगे। तो अगर इस चरण में आपके क्षेत्र शामिल हैं तो वोट जरूर कीजिए और लोगों को भी मतदान के लिए जागरूक कीजिए।