IRCTC Features : भारत में रोजना कितने ही यात्री ट्रेन से सफर करते हैं। कभी-कभी ट्रेन के लेट होने से या प्लेटफॉर्म में कुछ बदलाव होने से यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इसका कारण है लोगों में जानकारी की कमी। IRCTC ने अपने ऐप में ऐसे कई फीचर्स (IRCTC Features) दिए हैं जिनकी मदद से हम अपनी यात्रा को सरल और सुखद बना सकते हैं। यहां हम आपको ऐसी ही कुछ यूजफुल फीचर्स के बार में जानकारी दे रहे हैं जो रेल यात्रा के दौरान आपके काम आने वाले हैं।
TDR या टिकट डिपॉजिट रसीद
टीडीआर या टिक्ट डिपॉजिट रसीद फीचर के जरिए रिफंड की सुविधा मिलती है। यह सुविधा ट्रेन के 3 घंटे से ज्यादा लेट होने पर मिलती है। रिफंड क्लेम करने के लिए आपको IRCTC की वेबसाइट पर विजिट करना होगा। वेबसाइट पर जाकर इन स्टेप्स को फॉलो करें-
- IRCTC की वेबसाइट https://www.irctc.co.in पर जाएं
- अपने IRCTC के अकाउंट पर लॉगइन कर My Accout पर क्लिक करें
- यहां My Transactions का ऑप्शन दिखेगा उस क्लिक करें
- यहां पर File TDR पर क्लिक करें
- यहां पर रिफंड किए जाने वाले टिकट को सिलेक्ट करें
- ट्रेन कैंसिलेशन या लेट होन की इन्फॉर्मेशन फील करें
- सबमिट पर क्लिक करके फॉर्म कम्प्लीट करें
विकल्प स्कीम
विकल्प स्कीम ट्रेन यात्रियों के लिए बेहद काम की है इसमें वेटिंग लिस्ट या पूरी तरह फुल ट्रेनों में टिकट कनंफर्म नहीं होने पर दूसरी ट्रेनों में कंफर्म सीट का ऑप्शन होता है। यह सुविधा पूरी तरह से बिना किसी एक्सट्रा चार्ज के उपलब्ध है। हर सुविधा हर ट्रेन के लिए अवेलेबल नहीं है। जानते हैं इसके लिए क्या करना होगा-
- सबसे पहले अपने IRCTC अकाउंट पर लॉगइन करें
- My Booking पर क्लिक करे अपना टिकट चुनें
- लाइट साइड पर शो हो रहे थ्री डॉट पर क्लिक करें
- यहां Vikalp शो होगा उस पर क्लिक करें
- यहां आपको ऑप्शन्स में ट्रेन के नाम दिखेंगे
- जिसमें टिकट ट्रांसफर करानी हो उसे चुन लें
एप से टिकट कैंसिलेशन
आप IRCTC के एप या वेबसाइट से घर बैठे टिकट कैंसिल भी कर सकते हैं। इसके लिए आपको इन स्टेप्स को फॉलो करना होगा।
- सबसे पहले IRCTC अकाउंट पर लॉगइन करें
- My Account पर जाकर My Transaction पर क्लिक करें
- Booked Ticket History का ऑप्शन सलेक्ट करें
- टिकट सलेक्ट करके Cancel Ticket पर क्लिक करें
- कैंसिल कन्फर्मेशन के लिए कुछ स्टेप्स दिखेंगे जिन्हें पूरा कर लें