International Flights From Raipur:छत्तीसगढ़ से इंटरनेशनल उड़ानें जल्द

International Flights From Raipur: छत्तीसगढ़ के लोगों के लिए अब एयर लाइन सर्विसेस की तरफ से एक अच्छी खबर आ रही है। अब प्रदेश को इंटरनेशनल फ्लाइट्स के लिए परमिशन मिल गई है। जल्द ही रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट से दुबई और सिंगापुर के लिए सीधी उड़ाने शुरु हो जाएंगी। विकास की ओर बढ़ते छत्तीसगढ़ के लिए विमानन के क्षेत्र में यह एक बड़ी उपलब्धि है।

केंद्र से मिली परमिशन

प्रदेश के विकास में केंद्र सरकार की तरह से हर संभव मदद छत्तीसगढ़ को मिलती आई है। इसी कड़ी में अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राममोहन नायडू की मुलाकात हुई। बातचीत के बाद केंद्रीय मंत्री ने रायपुर से सिंगापुर और दुबई के बीच विमान सेवा के लिए परमिशन दी दी है। इस पहल के बाद छत्तीसगढ़ की दूसरे राज्यों और देशों से हवाई कनेक्टिविटी और भी मजबूत होगी। इसके साथ ही रायपुर एयरपोर्ट पर कार्गो हब बनाने की भी बात हुई जिसकी प्रक्रिया जल्द ही शुरु होगी।

रांची, पटना के लिए भी फ्लाइट            

इंटरनेशनल फ्लाइट्स के साथ ही छत्तीसगढ़ को दो इंटर स्टेट फ्लाइट्स की भी परमिशन मिल गई है। केंद्र से रायपुर से पटना और रायपुर से रांची फ्लाइट के लिए बात की गई थी जिसपर सहमती मिल गई है। छत्तीसगढ़ में बड़ी संख्या में झारखंड और बिहार के लोग रहते हैं। इन दोनों जगहों से सीधे फ्लाइट शुरु होने से इन्हें फायदा होगा।

बिलासपुर एयरपोर्ट होगा अपग्रेड

केंद्रीय उड्डयन मंत्री के साथ हुई बैठक में बिलासपुर एयरपोर्ट को अग्रेड करने के लिए भी बात हुई। सीएम विष्णुदेव साय ने केंद्रीय मंत्री के सामने बिलासपुर एयरपोर्ट को 3C IFR कैटेगरी में अपग्रेड करने प्रस्ताव रखा है। इसके साथ ही सीएम ने रेडियो नेविगेशन सिस्टम डीवीओआर (DVOR) की इंस्टॉलेशन प्रोसेस को भी जल्द पूरा करने का आग्रह किया है। इस सिस्टम के नहीं होने से रात में फ्लाइट्स की लैंडिंग में दिक्कतों का  सामना करना पड़ता है। केंद्रीय मंत्री ने इसे तुतंर इंस्टॉल करने के निर्देश दिए हैं।

Avatar photo

Rishita Diwan

Content Writer

ALSO READ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *