Free Bus Service in CG: छत्तीसगढ़ में राज्य सरकार ने दिव्यांगजनों और बुजुर्गों के लिए बड़ा फैसला लिया है। अब प्रदेश में दिव्यांगजन और बुजुर्ग मुफ्त में बस का सफर कर सकेंगे(Free Bus Service in CG)। सरकार की तरफ से इसे लेकर आदेश भी जारी कर दिया गया है। ये आदेश प्रदेश के सभी जिलों में लागू कर दिया गया है।
परिवहन विभाग ने लगाए पोस्टर
सरकार के इस आदेश (Free Bus Service in CG)के बाद राज्य परिवहन विभाग ने सभी जिलों के बस स्टैंड में आदेश को लेकर पोस्टर लगा दिए हैं। सभी बस ऑपरेटर्स को आदेश का पालन करने की हिदायत भी दे दी गई है। पोस्टर में आदेश लागू करने के निर्देश और अलग-अलग बसों के किराए की दर लिखे गए हैं। राज्य सरकार के आदेश का पालन नहीं करने पर अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन विभाग ऑपरेटर पर कार्रवाई करेगा।
किन्हें मिलेगी फ्री बस सर्विस (Free Bus Service in CG)
आदेश के अनुसार पूरी तरह से दृष्टी बाधिक, दोनों पैरों से चलने में असमर्थ, बौद्धिक रूप से दिव्यांग लोगों के लिए बस सेवा पूरी तरह से फ्री होगी। वहीं 80 साल से ऊपर के वरिष्ठ नागरिकों और HIV पीड़ितों को को भी किराए में शत प्रतिशत छूट मिलेगी। साथ ही नक्सल पीडित परिवारों को बस किराए में 50 फीसदी छूट मिलेगी।