Banana Art: न्यूयॉर्क में हुई एक नीलामी की चर्चा इस वक्त पूरी दुनिया में है। चर्चा का कारण है इस ऑक्शन में नीलाम हुआ “Banana Art”। दरअसल यह ऑक्शन एक बनाना आर्ट का था जो अपने आप में अनोखा था। दरअसल यह आर्ट एक केले का था जिसमें केले को डक्ट टेप की मदद से दीवार पर चिपका दिया गया था। इस अजीब से आर्ट की नीलामी की कीमत जानकर आप भी हैरान हो जाएंगे।
52 करोड़ में बिका Banana Art
यह अनोखा आर्टवर्क नीलामी में 6.2 मिलियन डॉलर यानी 52,38,70,550 रुपये में बिका। इसे खरीदने वाला इंसान भी कोई आम आदमी नहीं बल्की क्रिप्टोकरंसी एंटरप्रेन्योर जस्टिन सन हैं। ऑक्शन में उन्होंने 6 दूसरे बोली लगाने वालों को पछाड़ते हुए ये आर्ट वर्क अपने नाम किया।
2019 में 8.5 करोड़ में बिका था Banana Art
इस आर्ट वर्क को एक बार पहले भी 2019 में नीलाम किया जा चुका है। तब यह 12 लाख डॉलर यानी लगभग 8.5 करोड़ में बिका था। पहली बार इसे मियामी के आर्ट बेसल में प्रदर्शित किया गया था। इस बार नीलाम हुआ आर्ट वर्क फिर से ताजे केले के साथ बनाया गया था। इसे बनाने वाले कलाकार कैटेलन मानते हैं कि यह आर्टवर्क सोसायटी में व्यंग और विडंबना को दिखाता है। लेकिन कुछ लोगों के लिए यह आर्टवर्क आलोचना का विषय बना हुआ है।
दुनिया की सबसे महंगा फल बना ये केला
इस आर्ट वर्क में यूज किया गया केला अब दुनिया का सबसे महंगा फल बन गया है। क्योंकी 52 करोड़ रुपए में बिकने वाला यह सबसे महंगा फल है। सबसे पहले इस आर्ट वर्क को 2019 में प्रेंकस्टर मॉरिजियो कैटेलन ने बनाया था। इसे खरीदने वाले जस्टिन सुन ने एक बयान में कहा कि- “मॉरिजियो कैटेलन का आर्टवर्क ऐसी सांस्कृतिक हालात को दर्शाता है जो आर्ट, मीम्स और क्रिप्टोकरंसी कम्यूनिटी की दुनिया को जोड़ता है।”

