Internet पर तेजी से वायरल हो रही है यह खूबसूरत तस्वीर 10 साल की मानिंगसिलिउ पमेई की है। जो मणिपुर की रहने वाली है। स्कूल ड्रेस में बैठी इस बच्ची के गोद में एक काफी छोटा बच्चा है जो कि मानिंगसिलिउ की छोटी बहन है। पर यह सिर्फ एक तस्वीर नहीं बल्कि, एक प्रेरणा है। जो आज हर किसी को भावुक कर रही है।
क्यों ट्रेंड में है यह तस्वीर
दरअसल मणिपुर के मंत्री बिश्वजीत सिंह ने तमेंगलॉन्ग के एक स्कूल में पढ़ने वाली एक बच्ची की तस्वीर को ट्विटर पर शेयर किया है। जिसमें एक छोटी बच्ची जिसकी उम्र करीब 10 से 11 साल है। और स्कूल में अपने छोटी बहन को गोद में लिए हुए है। उनके पोस्ट के बाद यह तस्वीर लगातार वायरल हो रही है और हर कोई इस बच्ची की मदद करना चाह रहा है।
कौन हैं मानिंगसिलिउ पमेई?
10 साल की मानिंगसिलिउ पमेई मणिपुर के जेलियांग्रोंग नागा बहुल तामेंगलोंग जिले की रहने वाली है। मंत्री बिश्वजीत सिंह के पोस्ट के अनुसार पेमई डेलोंग प्राथमिक विद्यालय में कक्षा एक की छात्रा हैं। पमेई नियमित रूप से स्कूल जाती है और उनके माता-पिता दोनों खेती का काम करते हैं। जिसकी वजह से बच्ची साथ में अपने दुधमुंहे बहम को भी स्कूल लेकर जाती है। बहन की देखरेख की जिम्मेदारी मानिंगसिलिउ की है।
सरकार करेगी बच्ची की मदद
इस तस्वीर को देखकर अब कई लोग बच्ची की मदद के लिए सामने आ रहे हैं। तस्वीर के वायरल होने के बाद मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने एक चाइल्डलाइन सेवा दल को बच्ची के घर भेजा है। बच्ची के परिवार को इस टीम के द्वारा एकीकृत बाल संरक्षण योजना के तहत सहायता मिलेगी। परिवार को तत्काल राहत के रूप में राशन दिया गया। इसके साथ ही कैबिनेट मंत्री बिस्वजीत सिंह ने बच्ची के ग्रैजुएशन तक के खर्च का जिम्मा भी उठाया है। वहीं रोंगमेई नागा छात्र संगठन, मणिपुर (आरएनएसओएम) ने मैनिंगसिलिउ के परिवार को 11,000 रुपये की आर्थिक मदद भी दी है।