E-SIM TECHNOLOGY: 1 सिम पर दो नंबरों की मिलेगी सुविधा, गूगल दे रहा है ANDROID13 में MULTIPLE ENABLED PROFILE FEATURE!




गूगल(Google) ने अपने लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड 13 का प्रिव्यू वर्जन रिलीज करना शुरू कर दिया है। जिसमें नए OS यूजर्स को कई एडवांस्ड फीचर्स मिलेंगे। एस्पर (esper) की रिपोर्ट के अनुसार, इसमें सिंगल सिम कार्ड पर दो ऑपरेटर की सर्विस मिल पाएगी। गूगल का यह शानदार फीचर यूजर्स के लिए गेम चेंजर साबित हो सकता है। इसका सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि डुअल सिम वाले स्मार्टफोन में एक्स्ट्रा नंबर ऑपरेट किया जा सकेगा।

Multiple Enabled Profile feature के नाम से मिलेगी सुविधा

यह रिपोर्ट कहती है कि- इस OS में मल्टीपल इनेबल्ड प्रोफाइल (MEP) नाम का फीचर होगा। इसकी मदद से सिंगल ई-सिम (eSIM) पर दो ऑपरेटर के बीच अपने प्रोफाइल को स्विच किया जा सकेगा। 2020 में इस फीचर को गूगल ने पेटेंट करवाया था। इस फीचर की मदद से दो डिजिटल सिम को एक साथ चलाया जा सकता है।

E-sim Technology MEP के फायदे

स्मार्टफोन में जब E-sim पर दो अलग कंपनियों के नंबर चला पाएंगे तब सिम स्लॉट की जगह पर माइक्रो SD कार्ड को फिक्स किया जा सकेगा। जिसे आजकल कई कंपनियां सिम ट्रे में नहीं देती हैं। इसके अलावा बैटरी के साइज को भी बड़ा किया जा सकेगा। इस तकनीक की मदद से बैटरी का mAh बढ़ेगा और फोन की बैटरी लाइन बढ़ेगी, जिससे फोन का बैकअप बढ़ जाएगा। खास बात यह भी है कि फिजिकल सिम के बिना ही स्मार्टफोन पर दो अलग-अलग नंबर चलाया जा सकेगा।

Avatar photo

Dr. Kirti Sisodhia

Content Writer

ALSO READ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *