आपके विचार ही गढ़ते हैं आपका व्यक्तित्व!



हिंदी में एक कहावत है- “जैसा विचार वैसा व्यवहार” हमारी दैनिक जीवन में यह एकदम फिट बैठता है कि क्योंकि इंसानी दिमाग अपनी थॉट प्रोसेस के हिसाब से एक्शन करता है। ऐसे में मन के विचारों पर काम करके आप एक सकारात्मक व्यक्तित्व को पा सकते हैं।

सोच के अनुरूप ही ढलना

हर किसी को इस बात का अहसास होना जरूरी है कि आपके जीवन में जो कुछ भी घटता है, वह आपके अपने विचारों का ही रिजल्ट होता है। इंसान का जीवन उसके अपने विचारों के दम पर ही काम करता है। अमेरिका के दार्शनिक एमर्सन के कहते हैं कि- मनुष्य दिनभर जो सोचता है, वह उसी विचार के अनुरूप ढलता है। आदमी के विचार ही उसके व्यक्तित्व की रचना करते हैं।

किसी की तारीफ कर उन्हें प्रेरित करना जरूरी

लोग नए कपड़े खरीदते हैं, बालों की देखभाल करते हैं, वजन कम करने के लिए काम करते हैं, व्यायाम करते हैं ताकि वे अपने बारे में बेहतर महसूस कर सकें। वो ये भी चाहते हैं कि लोग उन्हें देखें। अच्छा दिखने के बदले उनकी तारीफ करें। जो लोग खुद को आकर्षक बनाने का प्रयास कर रहे होते हैं, उनकी तारीफ जरूर करें। इस तरह खुश जरूर होंगे साथ ही, आपको भी खुशी होगी। किसी भी तरह की तारीफ प्रेरित करती है।

सफलता के बारे में सोंचे सफल जरूर होंगे

सफलता के बारे में सोचने से आपको सफलता जरूर मिलती है। ये एकदम सही बात है कि जिसे आप खोज रहे हो वो भी आपको खोज रहा है। इसी तरह असफलता के बारे में सोचने से असफलता मिलती है। तो सफलता के बारे में ज्यादा सोचें और सकारात्मक रहें। अपनी चिंतन-प्रक्रिया पर इस विचार को हावी हो जाने दें कि ‘मुझे सफल होना ही पड़ेगा।’


Avatar photo

Dr. Kirti Sisodhia

Content Writer

ALSO READ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *