

ISRAEL PM: यैर लैपिड इजराइल के 14 वें प्रधानमंत्री बन चुके हैं। उनके सत्ता संभालते ही भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यैर लैपिड बधाई दी और कहा कि इस समय दोनों देश पूर्ण राजनयिक संबंधों के 30 साल पूरे होने का जश्न मना रहे हैं, वह द्विपक्षीय रणनीतिक साझेदारी को आगे बढ़ाने के लिए तत्पर हैं।
ऑथर, कॉलमिस्ट और न्यूज एंकर रह चुके हैं यैर लैपिड
इजरायल के 14वें प्रधानमंत्री यैर लैपिड बने हैं देश के विदेश मंत्री का पद भी संभाल चुके हैं। लैपिड एक ऑथर, कॉलमिस्ट और न्यूज एंकर के तौर पर भी अपनी पहचान रखते हैं। उन्होंने 2012 में मीडिया इंडस्ट्री में अपने सफल करियर को अलविदा कह राजनीति में पांव रखा था। यैर लैपिड इजरायल के मिडिल क्लास के बीच वह काफी पॉपुलर लीडर हैं ।
• साल 2013 में लैपिड ने येश आतीद के नाम से नई पार्टी बनाई थी।
• 120 सदस्यों वाली संसद में उनकी पार्टी को सिर्फ 19 सीटों पर जीत मिली थी।
• बाद में लैपिड वित्त मंत्री बने।
• यैर लैपिड अक्टूबर में होने वाले आम चुनाव तक प्रधानमंत्री के तौर पर काम करेंगे।
पीएम मोदी ने ट्वीट कर दी बधाई
प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर नए पीएम को बधाई दी, पीएम मोदी ने हिब्रू भाषा में ट्वीट किया। “महामहिम यैर लैपिड को इज़राइल का प्रधानमंत्री बनने के लिए शुभकामनाएं। ऐसे समय में जब दोनों देश पूर्ण राजनयिक संबंधों के 30 साल पूरे होने का जश्न मना रहे हैं, मैं द्विपक्षीय रणनीतिक साझेदारी को आगे बढ़ाने के लिए तत्पर हूं।”
मोदी ने एक दूसरे ट्वीट में कहा, “भारत के सच्चे मित्र होने के लिए महामहिम नफ्ताली बेनेट का धन्यवाद। हमारी उपयोगी बातचीत अब भी मेरी स्मृतियों में हैं और नई भूमिका में आपकी सफलता की कामना करता हूं।”

