

HIGHLIGHTS
• NADABET से दर्शक देख सकेंगे भारत पाक-सीमा
• गृहमंत्री अमित शाह ने NADABET व्यू प्वाइंट का किया उद्धाटन
• वाघा बार्डर की तर्ज पर डेवलप होगा NADABET
NADABET में भारत-पाक अंतरर्राष्ट्रीय सीमा पर व्यू प्वाइंट (view point) दर्शकों के लिए खोल दिया गया है। वाघा बार्डर की तर्ज पर गुजरात में बना यह व्यू प्वाइंट (view point) भारतीय शौर्य की झलक दिखाएगा। इस व्यू प्वाइंट (view point) का उद्धाटन भारतीय गृह मंत्री अमित शाह के द्वारा 10 अप्रैल को किया गया। नडाबेट (NADABET) में वाघा बार्डर की तरह ही दर्शक दीर्घा, फोटो गैलरी और हथियारों-टैंकों का प्रदर्शन किया जाएगा। नडाबेट (NADABET) प्वाइंट भारत-पाक सीमा से 20-25 किमी पहले बनाया गया है।
नडाबेट (NADABET) व्यू प्वाइंट
नडाबेट (NADABET) गुजरात के बनासकांठा जिले में स्थित है। नडाबेट को भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर दर्शनीय स्थल (व्यूप्वाइंट) के रूप में तैयार किया गया है। नडाबेट (NADABET) अहमदाबाद से लगभग 240 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। यह गुजरात का पहला ऐसा बॉर्डर प्वाइंट है, जिसे वाघा बार्डर की तरह तैयार किया गया है।
गुजरात पर्यटन विभाग की तरफ से इस प्रोजेक्ट के लिए 125 करोड़ रुपए खर्च किए गए हैं। केंद्र सरकार की तरफ से भी इसे सहयोग मिला है। नडाबेट (NADABET) प्वाइंट की मदद से गुजरात सरकार इस स्थल को पर्यटन के लिहाज से डेवलप करेगी। साथ ही इसे स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी की तर्ज पर भी विकसित किया जाएगा।
TEXT FOR VIDEO
• NADABET व्यू प्वाइंट
• गुजरात के बनासकांठा जिले में बना है NADABET व्यू प्वाइंट
• भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीम से 20-25 किमी है दूरी
• वाघा-अटारी बॉर्डर की तरह किया गया है विकसित
• दर्शक भारतीय सेना का शौर्य, फोटो गैलरी, हथियारों-टैंकों के माध्यम से देख सकेंगे।