T20 World Cup: कौन से 6 खिलाड़ी पहली बार खेलेंग टी-20 वर्ल्ड कप?

T20 World Cup: वर्ल्ड कप के लिए इंडियन टीम की घोषणा कर दी गई है। वेस्ट इंडीज और USA इस वर्ल्ड कप को मिलकर होस्ट करने वाले हैं। 1 से 29 जून तक होने वाले इस वर्ल्ड कप के लिए कैप्टैंसी रोहित शर्मा ही करेंगे। उनके अलावा विराट कोहली, हार्दिक पंड्या जैसे दिग्गज इस खेल का हिस्सा होंगे। एक और खास बात ये है कि इस साल टीम में कुछ नए खिलाड़ियों को भी शामिल किया गया है। जानते हैं कौन हैं वो 6 खिलाड़ी जो पहली बार टी20 वर्ल्ड कप खेलेंगे।

शिवम दुबे

ऑलराउंडर शिवम दुबे (Shivam Dube) का शानदार गेम तो आप IPL में देख ही चुके होंगे। अपना उनका बैट T20 World Cup में भी चलने वाला है। 2019 में टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने वाले शिवम को पहली बार टी20 वर्ल्ड कप स्क्वॉड में रखा गया है। शिवम ने अब तक भारत के लिए 21 टी20 मैचों की 14 पारियों में 145.26 की स्ट्राइक रेट से 276 रन बनाए हैं जिसमें 3 हाफ सेंचुरी भी है। शिवम पहली बार टी20 विश्व कप में खेलेंगे।

संजू सैमसन

T20 World Cup में इस बार संजू सैमसन भी अपना दमखम दिखाएंगे। आईपीएल के इस सीजन बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले संजू सैमसन (Sanju Samson) को विश्व कप टीम में जगह मिली है। संजू पहली बार वर्ल्ड कप में खेलने वाले हैं। उन्होंने 25 टी20 इंटरनेशन मैचों की 22 पारियों में 374 रन बनाए हैं।

मोहम्मद सिराज

सिराज का गेम तो आप वर्ल्ड कप में देख ही चुके हैं। ये तेज (Mohammed Siraj) पहली बार टी20 विश्व कप में खेलेंगे। उन्होंने अभी तक 10 टी20 इंटरनेशनल मैच खेला है। जिसमें उनके नाम 12 विकेट हैं।

युजवेंद्र चहल

इंडिया के शानदार लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) को इस बार टी-20 में मौका मिला है। आईपीएल 2024 में फॉर्म में रहे चहल को इस बार टी20 विश्व कप के प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है। चहल टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले भारतीय क्रिकेटर हैं। उन्होंने 80 मैचों में 96 विकेट लिए हैं।

कुलदीप यादव

चाइनामैन स्पिनर कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) भी पहली बार टी20 विश्व कप खेलने वाले हैं। उन्होंने 8 मैचों में 12 विकेट लिए हैं। 29 साल के कुलदीप 35 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 59 विकेट लेने वाले खिलाड़ी हैं। कुल्चा के नाम से मशहूर कुलदीप और चहल की जोड़ी विश्व कप अपना शानदार प्रदर्शन दिखाएगी।

यशस्वी जायसवाल

यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) तीनों फॉर्मेट में बेहतरीन खेलने वाले भारतीय खिलाड़ी हैं। वो टेस्ट में फर्स्ट च्वॉइस ओपनर हैं। अब उन्हें टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में जगह मिली है। जायसवाल के लिए आईपीएल का यह सीजन काफी शानदार रहा। बता दें कि किसी भी फॉर्मेट में ये उनका पहला वर्ल्ड कप है।

Avatar photo

Rishita Diwan

Content Writer

ALSO READ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *