स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए 50 साल का सोना दान करेगी गुरुद्वारा तख्त श्री हजूर साहिब

रूद्वारे में अक्सर आपने सेवादारों को देखा
होगा जो पूरी श्रद्धाभाव से गरीबों के लिए खाना बनाते हैं, उनकी सेवा करते हैं। महामारी
के दौरान भी सिक्ख समुदाय ने जरूरतमंद लोगों की सहायता की। लेकिन नांदेड़ के
गुरुद्वारा तख्त श्री हजूर साहिब (Gurudwara
Takht Shri Hazoor Sahib
)
ने जो किया उससे किसी भी धार्मिक स्थल को प्रेरणा लेनी चाहिए ।
गुरुद्वारा तख्त श्री हजूर साहिब (Gurudwara
Takht Shri Hazoor Sahib
)
ने ये ऐलान किया है कि पिछले 50 सालों में गुरुद्वारे में जितना भी सोना इकट्ठा हुआ है। वो सभी मेडिकल
इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए दान किया जाएगा। और दान के इन पैसों से अस्पताल और मेडिकल की
जरूरी सामानों की पूर्ति की जाएगी।

गुरुद्वारे
की तरफ से कहा गया है
,
कि
गुरुद्वारे में 50 साल
से जमा हुए सोने को दान कर देंगे
। और
इन पैसों से हॉस्पिटल बनाए जाएंगे। ये फैसला इसलिए लिया गया है क्योंकि नांदेड़
के लोंगे के पास इलाज करवाने के लिए कोई
बेहतर विकल्प नहीं है। ऐसे में यहां के लोगों को इलाज के लिए

हैदराबाद और मुंबई जैसे बड़े शहरों का रूख करना पड़ता था।

महामारी के इस दौर में जहां पूरा देश चिकित्सा सुविधा के लिए
जद्दोजहद में लगा हुआ है वहीं
गुरुद्वारा तख्त श्री हजूर
साहिब
के इस पहल से स्थानीय लोगों को चिकित्सा सुविधा आसानी से मिल
पाएगी ।

हजूर
साहिब सि
क्खों
के
5 तख्त में से एक है यहां स्थित गुरुद्वारा सच
खण्ड
कहलाता
है

इस
गुरुद्वारा का निर्माण 1832
और 1837 के
बीच
में हुआ
था

गोदावरी नदी के किनारे बस शहर
नांदेड़ हजूर साहिब सचखंड गुरूद्वारे के लिए
पूरे
विश्व में प्रसिद्ध है यहां पर
हर साल दुनिया भर से लाखों श्रद्धालु आते हैं और मत्था
टेकते हैं

साल 1708 से
पहले गुरु गोविन्द सिंह जी धर्म प्रचार के लिए यहां अपने कुछ अनुयायियों के साथ रुके
थे

गुरुद्वारे की ये पहल हम सब को ये सीख देती है कि ईश्वर की मर्जी
भी अपने बाशिंदों के भले के लिए होती है । भारत भर में ऐसे कई मंदिर, मस्जिद और गुरद्वारे
हैं जहां अकूत संपत्ति और धन संपदा है। जिसका उपयोग स्थानीय लोगों और धार्मिक स्थलों
की देखभाल और परोपकारी कार्यों में लगाए जाते हैं लेकिन नांदेड़ के
गुरुद्वारा तख्त श्री हजूर साहिब (Gurudwara
Takht Shri Hazoor Sahib
) की ये पहल अतुलनीय है।

Avatar photo

Dr. Kirti Sisodhia

Content Writer

ALSO READ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *