Highlights:
- आईआईटी हैदराबाद में रिसर्च के लिए लिए खुलेगा इनोवेशन सेंटर।
- भारत और जापान की साझेदारी।
- भारत का सुजुकी मोटर कॉरपोरेशन के साथ करार।
भारत और जापान की साझेदारी से आईआईटी हैदराबाद परिसर में इनोवेशन सेंटर खोला जाएगा। दरअसल भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान हैदराबाद और भारत में सबसे बड़े कार निर्माता मारुति की पैरेंट कंपनी सुजुकी मोटर कॉर्पोरेशन आपस में मिलकर सुजुकी इनोवेशन सेंटर खोलेगी। जापान ने सुज़ुकी इनोवेशन केंद्र शुरू करने के लिए 3 साल का अनुबंध किया है। इसका उद्देश्य उद्देश्य भारत और जापान के लिए इनोवेशन का निर्माण करना है। इस समझौते के जरिए इन दोनों संगठनों को नॉलेज एक्सचेंज करने के लिए एक माध्यम मिलेगा।
नए रिसर्च के क्षेत्र में मिलेगा लाभ
इस इनोवेशन सेंटर का संचालन उद्योग, शिक्षा और स्टार्टअप्स के बीच नए प्रयोगों में लाभ के लिए किया जाएगा। यह खुला मंच होगा जहां तकनीकी शिक्षा को नयी दिशा मिलेगी। यह केंद्र स्किल डिवेलपमेंट और भारत-जापान के बीच मानव संसाधन के आदान-प्रदान में भी काफी कारगर होगा। यह इनोवेशन आईआईटी-हैदराबाद की एक बड़ी उपलब्धि है। जो भारत-जापान के बीच संबंध को मजबूत करने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। इस अभियान के जरिए आईआईटी हैदराबाद टेक्नॉलजी रिसर्च पार्क स्थित इस सेंटर को सभी जरूरी सहायता प्रदान कर रही है।