Sugam App: छत्तीसगढ़ में अब किसी भी तरह की प्रॉपर्टी लेने पर रजिस्ट्री करना आसान होगा। जमीन रजिस्ट्री के लिए सुगम एप लॉन्च किया गया है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने इस एप को लॉन्च किया। प्रदेश वासियों से भी एप को बेहतरीन रिस्पॉन्स मिल रहा है। एप लॉन्च होने के एक हफ्ते में ही 1, 200 से ज्यादा रजिस्ट्री हो चुके हैं।
अब सरल होगी रजिस्ट्री
सुगम एप को लॉन्च करने का उद्देश्य प्रॉपर्टी रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को सुगम बनाना है। एप के जरिए अब रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया और भी पारदर्शी होगी। जमीन रजिस्ट्री की ऑफ लाइन प्रक्रिया में समय ज्यादा लगता है। कई बार रजिस्ट्री के लिए रजिस्ट्रार ऑफिस के चक्कर भी काटने पड़ जाते थे। लेकिन राज्य सरकार के द्वारा लॉन्च किए गए इस ऐप के जरिए इस तरह की दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा।
धोखाधड़ी होगी कम
जमीन रजिस्ट्री ऑनलाइन एप के जरिए होने से अब रजिस्ट्री की आड़ में होने वाले धोखाधड़ी के मामलों में भी कमी आएगी। कई बार ऐसे मामले भी सामने आते हैं जिसमें मालिक की जानकारी के बगैर जमीन बेच दी जाती है या किसी ऐसी प्रॉपर्टी की डील हो जाती है जो मौजूद ही नहीं होती। सुगम एप पर सारी जानकारी मौजूद होने की वजह से ऐसी धोखाधड़ी नहीं की जा सकेगी।
किस तरह काम करेगा यह ऐप ?
इस एप के माध्यम से रजिस्ट्री करने के लिए संबंधित पक्ष सौदे की जाने वाली जमीन पर जाएगा। उसके बाद एप में दिए गए प्रोसेस को फॉलो करते हुए प्रॉपर्टी की फोटो क्लिक करेगा। ये फोटो ऑटोमेटिक प्रॉपर्टी के लैटिट्यूड और लॉन्गिट्यूड के रजिस्ट्रेशन के लिए रजिस्ट्रार के मॉड्यूल में ट्रांसफर हो जाएगी। इस प्रक्रिया के बाद संपत्ति की जियोग्राफिकल कंडिशन परमानेंट रूप से रजिस्ट्री पेपर पर रिकॉर्ड हो जाएगी।