Cheetah in Kuno: नामिबिया से भारत आ रहे हैं खास मेहमान, ग्वालियर में सीधे लैंड करेगी इनकी फ्लाइट!



Cheetah in Kuno: मध्यप्रदेश के श्योपुर जिले का कूनो नेशनल पार्क में जल्द ही देशवासियों को अफ्रीकी चीतों का दीदार कराएगा। चीतों के भारत आने की तैयारियां नामीबिया में खत्म हो चुकी है। सभी आठ अफ्रीकी चीतों को एक खास विमान से भारत लाया जा रहा है। चीतों की फ्लाइट शनिवार 17 सितंबर ग्वालियर में लैंड करेगी। चीता प्रोजेक्ट के प्रमुख के अनुसार विशेष चार्टर कार्गो फ्लाइट पहले जयपुर में उतरने वाली थी वह अब ग्वालियर में उतरेगी, फिर ग्वालियर से हेलीकॉप्टर से कूनो नेशनल पार्क श्योपुर के लिए आएगी। विशेष विमान की तस्वीरें हाल ही में एयरलाइन कंपनी ने ट्वीट कर शेयर कर दी है। इस फ्लाइट को स्पेशल फ्लैग नंबर 118 मिला है। वहीं विमान में चीते की एक आकर्षक पेंटिंग भी बनाई गई है।

कूनो नेशनल पार्क होगा चीता का घर

दुनिया के किसी भी देश में चीतों को शिफ्ट करने का काम पहली बार एयरलाइन कंपनी कर रही है। ये क्षण विमान कंपनी के लिए काफी यादगार होने वाला है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने जन्मदिन 17 सितंबर के दिन खुद कूनो नेशनल पार्क में बने बाड़े में चीतों को आजाद कर देश के पहले चीता प्रोजेक्ट की शुरूआत करेंगे। चीतों को लेने के लिए नामीबिया पहुंचे विमान ने पहली तस्वीर जारी की है। नामीबिया में भारतीय दूतावास ने ट्वीट कर जानकारी दी है।

चीतों की तस्वीरें जारी

भारत में करीब 70 साल बाद लोगों को चीता देखने का अवसर मिलेगा। देशवासी इस ऐतिहासिक क्षण का बेसब्री से इंतजार भी कर रहे हैं। दक्षिण अफ्रीका से 5 मादा और 3 नर चीते भारत लाए जा रहे हैं। जिनकी तस्वीर भी सामने आ गई है। चीतों की उम्र ढाई से साढ़े पांच साल की है। इन आठ चीतों में दो सगे भाई भी शामिल हैं। इनकी चीतों की उम्र साढ़े चार साल, एक की उम्र दो साल, एक की ढाई साल और एक की उम्र तीन से चार साल के बीच बतायी जा रही है। एक चीते की उम्र 12 साल भी बताई गई है।

Avatar photo

Dr. Kirti Sisodhia

Content Writer

ALSO READ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *