Highlights:
• 50 साल से ज्यादा उम्र के मजदूरों को मिलेगी आर्थिक सहायता।
• महिलाओं को ई-रिक्शा के दिए जाने वाली अनुदान राशि को बढ़ाया गया।
• मुख्यमंत्री नोनी सशक्तिकरण सहायता योजना की लाभ लेने की अवधि को बढ़ाया गया।
अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस के मौके पर सीएम बघेल ने की घोषणा जिसमे 50 साल से ज्यादा उम्र के मजदूरों को मिलेगी 10 हजार रूपए की आर्थिक सहायता।
छत्तीसगढ़ के वृद्ध मजदूरों के लिए घोषणा
छत्तीसगढ़ राज्य श्रमिकों की बेहतरी के लिए कदम बढ़ा रहा है जिसके तहत 1 मई को कई योजनाओं की घोषणा की गई है। उनमें से एक है श्रमिक सियान योजना जिसके तहत छत्तीसगढ़ के वृद्ध मजदूरों को 10 हजार रूपए दिए जाएंगे। सीएम भूपेश ने इस घोषणा को अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस के मौके पर राजधानी रायपुर के बीटीआई ग्राउंड में आयोजित श्रमिक सम्मेलन कार्यक्रम में किया।
ई-रिक्शा खरीदने के लिए महिलाओं को दिया जाएगा 1 लाख रुपये
CM Shramik siyan Yojana के साथ ही सीएम भूपेश ने महिलाओं को ई-रिक्शा के दिए जाने वाली अनुदान राशि को बढ़ाने की घोषणा की है। महिलाओं को ई-रिक्शा खरीदने के लिए 1 लाख का अनुदान दिया जाएगा इससे पहले 50 हजार की राशि दी जाती थी। सीएम भूपेश ने मुख्यमंत्री नोनी सशक्तिकरण सहायता योजना की लाभ लेने की अवधि बढ़ाने की भी घोषणा की है। अब इसका लाभ 21 वर्ष की आयु तक लिया जा सकता है। इससे पहले राज्य सरकार ने इसकी उम्र 18 वर्ष 06 माह निर्धारित की थी।