Sekyo GPS: बच्चों की सुरक्षा में मदद करता है यह स्टार्टअप, जानिए कैसे?



• Sekyo जीपीएस और लोकेशन-बेस्ड ट्रैकिंग स्मार्टवॉच है
• पैरेंट्स को रियल-टाइम में मिलती है बच्चों की लोकेशन

स्मृति गोयल 2 बच्चों की मां हैं, कुछ साल पहले स्मृति दिल्ली कार्निवाल में अपनी बेटी के साथ गई थीं। भीड़ की वजह से स्मृति की बेटी कुछ समय के लिए खो गईं। इस घटना ने समृति को बच्चों की सुरक्षा के लिए कुछ करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बाल सुरक्षा पर अपनी रिसर्च शुरू की जिसके बाद उन्हें महसूस हुआ कि पैरेंट्स को एक ऐसे प्रोडक्ट की सख्त जरूरत है जो माता-पिता को हर वक्त अपने बच्चों की लोकेशन बताने उपयोगी हो।

Sekyo GPS स्मार्टवॉच की शुरूआत

भारतीय राष्ट्रीय अपराध ब्यूरो के आंकड़ों की मानें तो भारत में हर आठ मिनट में एक बच्चा गायब होता है, Sekyoकी को-फाउंडर और सीईओ स्मृति ने एक वेबसाइट से बात करते हुए बताया कि “दो युवा लड़कियों के माता-पिता होने के नाते, हमने (स्मृति और उनके पति अमित गोयल) दूसरे माता-पिता की आवश्यकताओं को करीब से समझा। जो अपने बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सुरक्षित तकनीक की तलाश में थे। यहीं से Sekyo की शुरूआत हुई। 2019 में, गोयल दंपति ने स्टार्टअप Sekyo की नींव डाली।

Sekyo GPS स्मार्टवॉच के बारे में

यह जीपीएस और लोकेशन-बेस्ड ट्रैकिंग के साथ कई तरह की स्मार्टवॉच उपलब्ध करवाता है। इससे माता-पिता को रियल-टाइम में अपने बच्चों की लोकेशन के बारे में जानकारी मिलती रहती है। गोयल दंपति माता-पिता को अपने बच्चों की लोकेशन को कभी भी, कहीं भी ट्रैक करने और उनके साथ जुड़े रहने में मदद करने की दिशा में काम कर रहे हैं।

Sekyo की खासियत

• “Sekyo की घड़ियाँ ट्रैकिंग सॉल्यूशंस और पैरेंटल कंट्रोल का काम करती है।

• इन घड़ियों में SIM भी लगाई जा सकती है।

• इन्हें पैरेंट्स अपने मोबाइल फोन पर एक ऐप के जरिए एक्सेस करने में सक्षम होंगे।

• ये पूरी तरह से एक फोन की तरह ही काम करती है।

• बेसिक वॉच में लोकेशन ट्रैकिंग, बच्चे और माता-पिता/अभिभावकों के बीच दो-तरफ़ा वॉयस कॉलिंग, पैरेंटल मॉनिटरिंग, स्कूल मोड और एक SOS बटन जैसे फीचर्स शामिल हैं।

• एडवांस वॉच में जियोफेंसिंग, वीडियो कॉल, टेक्स्ट, रिमोट मॉनिटरिंग, रिमोट हेल्थ मॉनिटरिंग, वॉच रिमूवल अलर्ट, लाइव बैटरी स्टेटस और कई अन्य पैरेंटल कंट्रोल फीचर भी हैं।

Avatar photo

Dr. Kirti Sisodhia

Content Writer

ALSO READ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *