SBI Cashback Card: लॉच हुआ एसबीआई का कैशबैक कार्ड, ऑनलाइन खरीदी पर मिलेगा फायदा!



SBI कार्ड ने ‘कैशबैक कार्ड’ को लॉन्च कर दिया है। भारत में यह अपनी तरह का पहला कैशबैक क्रेडिट कार्ड है। कंपनी यह दावा कर रही है कि पहला कैशबैक-फोकस्ड क्रेडिट कार्ड ग्राहकों को सभी ऑनलाइन खरीदारी करने पर 5% तक कैशबैक देगी। कैशबैक बेनिफिट के अलावा, कार्डधारकों को हर साल चार कॉम्प्लिमेंट्री डोमेस्टिक एयरपोर्ट लाउंज विजिट का भी लाभ मिलेगा। कॉन्टैक्टलेस कैशबैक कार्ड पहले साल के लिए मार्च 2023 तक निशुल्क दिया जा रहा है।

999 रुपए है एनुअल रिनिवल कॉस्ट

कार्ड की एनुअल रिनिवल कॉस्ट 999 रुपए + टैक्स बताई जा रही है। कार्ड मेंबरशिप ईयर के दौरान एनुअल स्पेंडिंग में 2 लाख रुपए का माइल स्टोन हासिल करने वाले ग्राहक रिनिवल फी रिइंबर्समेंट का फायदा ले सकेंगे। कैशबैक SBI कार्ड प्रीमियम से लेकर सभी कैटेगरी के ग्राहकों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। इस कार्ड को लेने के लिए ग्राहक डिजिटल एप्लिकेशन प्लेटफॉर्म ‘एसबीआई कार्ड स्प्रिंट’ पर आवेदन कर सकते हैं।

मजबूत होगा SBI का पोर्टफोलियो

एसबीआई कार्ड के एमडी और सीईओ राम मोहन राव अमारा ने कार्ड के लॉचिंग में यह कहा कि, कैशबैक SBI कार्ड हमारे कोर कार्ड पोर्टफोलियो को और मजबूत करेगा। यह प्रोडक्ट ग्राहकों की बढ़ती जरूरतों को पूरा करने की दिशा में हमारे निरंतर प्रयासों का एक शानदार उदाहरण है।

एसबीआई की तरफ से कहा गया कि ऑनलाइन शॉपिंग और कैशबैक को लेकर कार्डहोल्डर्स के बिहेवियर की रिसर्च करने के बाद इस कार्ड को बनाया है। कार्ड होल्डर्स को फ्यूल पर 1% सरचार्ज वेवर दिया जाएगा। यह छूट 500 रुपए से 3,000 रुपए तक की लेनदेन राशि के लिए मान्य होगा।

Avatar photo

Dr. Kirti Sisodia

Content Writer

ALSO READ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *