Salary of MPs: 18वें आम चुनाव के नतीजों के बाद अब केंद्र में NDA की सरकार बन रही है। इस चुनाव में अलग-अलग क्षेत्रों से कुल 543 सांसद चुनाव जीतकर संसद भवन पहुंचे हैं। ये संसद अपने क्षेत्र की जनता के हितों के लिए काम करेंगे और देश की सरकार चलाने में मदद करेंगे। ऐसे में आपके दिमाग में ये सवाल जरूर आया होगा कि इन सांसदों को कितनी होती है और उन्हें कौन सी सुविधाएं मिलती है। जानते हैं सांसदों को मिलने वाले वेतन भत्तों से जुड़ी सभी जरूरी बातें…
सांसदों को क्यों दिया जाता है वेतन?
सांसदों का वेतन लोकसभा और राज्यसभा के सदस्यों को मिलने वाला आर्थिक पारिश्रमिक होता है। यह वेतन सदस्यों के परिश्रम करने, जन सेवाओं के प्रति उनके समर्पण और जिम्मेदारियों को निभाने के लिए दिया जाता है। संसद सदस्यों को वेतन के साथ ही दूसरे भत्ते और सुविधाएं भी मिलती है। जिनमें निर्वाचन क्षेत्र भत्ता, दैनिक भत्ता, यात्रा भत्ता, और आवास भत्ता शामिल होते हैं।
सांसदों की सैलरी
सांसद को वेतन (Salary of MPs) संसद सदस्य अधिनियम 1954 के अंतर्गत, वेतन दिया जाता है। इसमें भारतीय सांसदों का मूल वेतन ₹1,00,000 प्रति माह तय है। इसमें भत्तों और सुविधाएं शामिल नहीं है। सांसदों को वेतन के अलावा भी सुविधाएं प्रदान की जाती है। इसमें ध्यान देने वाली एक बात है कि कोविड-19 के कारण, अप्रत्याशित खर्चों को पूरा करने एक वर्ष की अवधि के लिए सांसदों के वेतन में 30 प्रतिशत की कटौती हुई थी।
हर 5 साल में बढ़ती है सांसदों की सैलरी
1 अप्रैल 2023 से लागू नए नियमों के तहत सांसदों की सैलरी (Salary of MPs) और दैनिक भत्ते में हर पांच साल के बाद बढ़ोतरी का प्रावधान किया गया है। साथ ही सदस्यों के लिए यात्रा भत्ता की भी व्यवस्था रहती है। इसके तहत, सदन के सत्र में या किसी समिति की बैठक में शामिल होने के लिए या संसद सदस्य से जुड़े किसी भी काम से यात्रा करने पर सांसद को अलग से भत्ता दिया जाता है।
सांसदों के वेतन और भत्ते वर्तमान में
2024 में देखें तो सांसदों को एक लाख वेतन (Salary of MPs) के अलावा ड्यूटी पर रहते हुए हर दिन के लिए ₹2,000 का भत्ता दिया जाता है। इसके अलावा सांसदों को ₹70,000 प्रति माह का निर्वाचन क्षेत्र भत्ता और ₹60,000 प्रति माह का कार्यालय खर्च भत्ता मिलता है। कुल मिलाकर सांसदों को ₹2,30,000 प्रति माह के वेतन और भत्ते दिए जाते हैं।
मासिक वेतन और भत्ते
राशि (रु) | वेतन |
1,00,000 | निर्वाचन क्षेत्र भत्ता |
70,000 | कार्यालय खर्च |
60,000 | दैनिक भत्ता |
2,000 प्रति दिन | चिकित्सा और अन्य सेवाएं: |
अन्य मिलने वाली सुविधाएं
- सांसदों को सरकारी आवास टेलीफोन और इंटरनेट सेवाएं मिलती है।
- चिकित्सा सुविधाएँ मिलती है।
- लद्दाख और अंडमान-निकोबार द्वीपसमूह के सांसदों को विशेष भत्ते दिए जाते हैं
- अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह या लक्षद्वीप के सांसदों को एक मुफ्त स्टीमर पास दिया जाता है।
- साथ ही उनके आवास से मुख्य द्वीप के निकटतम एयरपोर्ट तक के हवाई किराए के बराबर राशि मिलती है।
- लद्दाख के सांसदों को उनके और उनके जीवनसाथी के लिए लद्दाख और दिल्ली के बीच यात्रा के हवाई किराए के बराबर राशि मिलती है।
READ MORE क्या है गठबंधन सरकार? भारत में इसका इतिहास?
Positive सार
सांसदों को मिलने वाले वेतन (Salary of MPs) भत्ते उन्हें बेहतर काम करने के लिए प्रेरित करने के लिए दिए जाते हैं। साथ ही सांसदों को यह सुविधाएं इसलिए दी जाती है ताकि सदस्य अपने कर्तव्यों को प्रभावी ढंग से और बिना किसी आर्थिक बोझ के निभा सकें।