क्वांटा इलेक्ट्रिक बाइक ने बनाया एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड, बिना चार्ज किए चली 4011 किमी!

Highlights:

  • इलेक्ट्रिक बाइक ने सिंगल चार्ज में तय किया 4011 किमी दूरी।
  • बनाया एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड।
  • 6 दिन में पूरी की कन्याकुमारी से लद्दाख की दूरी।

क्वांटा कंपनी की ई-बाइक ने सिंगल चार्ज में 4011 किमी की दूरी तय कर रिकॉर्ड कायम किया है। हैदराबाद की इस इलेक्ट्रिक व्हीकल स्टार्टअप ग्रेवटन मोटर्स ने यह दावा किया है कि उनकी कंपनी क्वांटा बाइक ने कन्याकुमारी से खारदुंग ला (लद्दाख) तक की दूरी केवल 164 घंटे, 30 मिनट में पूरी की है। यानी कि लगभग 6 दिन। इसके अलावा बाइक का नाम एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज हुआ है।
बाइक को 13 सितंबर 2021 को कन्याकुमारी से रवाना किया गया था। यह इलेक्ट्रिक बाइक 20 सितंबर, 2021 को 164 घंटे और 30 मिनट में ही 4011.9 किमी की दूरी तय करते हुए लद्दाख के खारदुंग ला पहुंची थी। इस बाइक में बैटरी स्वैप करने की टेक्नोलॉजी दी गई है। जिसकी वजह से बाइक को बार-बार चार्ज करने की जरूरत नहीं पड़ी।

बिना चार्ज के चली 4,000 किमी

इन 6 दिनों के सफर के दौरान रास्ते में बैटरी डिस्चार्ज होने पर इसकी खाली बैटरी को चार्ज बैटरी से बदला गया। क्वांटा इलेक्ट्रिक व्हीकल को पिछले साल जून में इंडियन मार्केट में 99,000 रुपए की कीमत पर लॉन्च किया गया था। कंपनी ने यह दावा किया है कि इस इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर की असेंबलिंग और डिजाइन पूरी तरह से भारत में ही की गई है। जो इसे मेड-इन-इंडिया प्रोडक्ट बनाता है।

क्या है इस बाइक की खासियत?

  • बाइक की बैटरी 90 मिनट में फुल चार्ज होगी।
  • बाइक की टॉप स्पीड 70 किमी प्रति घंटे है।
  • रफ एंड टफ इलेक्ट्रिक बाइक फीचर।
  • बाइक में सर्कुल LED हेडलाइट, LED टेल लाइट और LED टर्न इंडिकेटर लगाया गया है।

इस ई-बाइक की सफलता के बाद अब भारत का इलेक्ट्रिक व्हीकल बाजार भी पूरी तरह से तैयार हो चुका है और यह बताता है कि भविष्य इलेक्ट्रिक वाहनों का है।

Avatar photo

Dr. Kirti Sisodhia

Content Writer

ALSO READ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *