प्रधानमंत्री मोदी ने पोर्ट ब्लेयर के नए टर्मिनल भवन का किया उद्घाटन, पर्यटन से अर्थव्यवस्था को मिलेगा बढ़ावा!

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 18 जुलाई 2023 को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए वीर सावरकर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा, पोर्ट ब्लेयर के नए एकीकृत टर्मिनल भवन का शुभारंभ किया। करीब 710 करोड़ रुपये की लागत से बनी इस नई टर्मिनल बिल्डिंग से व्यापार में काफी मदद होगी। साथ ही क्षेत्र में कनेक्टिविटी को भी बढ़ावा देगी। खास बात ये है कि पोर्ट ब्लेयर के लोग लंबे अरसे से इसकी मांग कर रहे थे।

पर्यटन को बढ़ावा मिलने का साथ ही अर्थव्यवस्था होगी मजबूत

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने उद्बोधन में कहा कि, वीर सावरकर हवाई अड्डे पर नए टर्मिनल भवन से पर्यटन को बढ़ावा मिलने के साथ ही इस क्षेत्र की अर्थव्यवस्था मजबूत होगी। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक वर्तमान टर्मिनल की क्षमता प्रतिदिन 4,000 पर्यटकों को संभालने की ही थी। हालांकि इस नए टर्मिनल के साथ, क्षमता बढ़कर 11,000 पर्यटकों तक आ गई है।

“आदिवासी और द्वीपीय क्षेत्र का हो रहा विकास” – प्रधानमंत्री मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ने ये भी कहा कि पिछले नौ वर्षों में सरकार ने संवेदनशीलता के साथ काम किया है। नई सुविधाएं तैयार करने की वजह से भारत में विकास का एक नया मॉडल सामने आया है, यह मॉडल सबको साथ लेकर चलने वाला है।

कई अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ 710 करोड़ रुपये की लागत से हुआ है निर्माण

पोर्ट ब्लेयर के इस नये एकीकृत टर्मिनल भवन का निर्माण लगभग 710 करोड़ रुपये की लागत से हुआ है। नया टर्मिनल, अंडमान क्षेत्र की कनेक्टिविटी को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। ये हैं खासियत…

• लगभग 40,800 वर्गमीटर के कुल निर्मित

• टर्मिनल भवन प्रति वर्ष लगभग 50 लाख यात्रियों के आवागमन को संभालने में सक्षम

• पोर्ट ब्लेयर हवाई अड्डे पर 80 करोड़ रुपये की लागत से दो बोइंग-767-400 और दो एयरबस-321 प्रकार के विमानों के लिए उपयुक्त एप्रन का भी निर्माण।

• हवाई अड्डा एक समय में दस विमानों की पार्किंग करने में सक्षम


Avatar photo

Dr. Kirti Sisodia

Content Writer

ALSO READ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *