प्रधानमंत्री मोदी को लोकमान्य तिलक पुस्कार, इंदिरा गांधी, अटल बिहारी और मनमोहन सिंह को भी मिल चुका है सम्मान!



• प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को लोकमान्यप तिलक राष्ट्री य पुरस्कार
• देश के महान स्वीतंत्रता सेनानी तिलक की 103वीं पुण्य तिथि पर 1 अगस्त को पुणे में होगा सम्मान
• पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और अटल बिहारी बाजपेयी भी हो चुके सम्मानित

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को प्रतिष्ठित लोकमान्य तिलक सम्मान दिया जा रहा है। तिलक की 103वीं पुण्य तिथि पर 1 अगस्तष को पुणे में यह सम्मान प्रधानमंत्री को दिया जाएगा। खास बात ये है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पहले भी यह प्रतिष्ठित सम्मान इंदिरा गांधी, अटल बिहारी वाजपेयी और मनमोहन सिंह को भी मिल चुका है। आयोजक तिलक स्मारक मंदिर ट्रस्ट (हिंद स्वराज संघ) की तरफ कहा गया है कि यह पुरस्कार प्रधानमंत्री मोदी के सर्वोच्च नेतृत्व को मान्यता देता है जिसके तहत भारत निरंतर प्रगति कर रहा है।

यह प्रतिष्ठित पुरस्कार ट्रस्ट द्वारा प्रतिवर्ष लोकमान्य तिलक की पुण्यतिथि के अवसर पर दिया जाता है। लोकमान्य तिलक 20वीं सदी की शुरुआत में भारत के स्वतंत्रता संग्राम में एक प्रमुख नेताओं में से एक थे। बाल गंगाधर तिलक भारतीय स्वशासन (स्वराज्य) के प्रबल समर्थक थे और उन्होंने जनता को संगठित करने में अहम रोल अदा किया।

प्रधानमंत्री मोदी को असाधारण क्षमता के लिए मिल चुके हैं कई सम्मान

हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी मिश्र की आधिकारिक यात्रा पर थे जहां उन्हें इजिप्ट के सर्वोच्च सम्मान ‘ऑर्डर ऑफ नाइल’ का सम्मान दिया गया। यह 13वां ऐसा सर्वोच्च राजकीय सम्मान है, जो दुनिया भर के विभिन्न देशों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को प्रदान किया है। प्रधानमंत्री मोदी को इन देशों से मिल चुका है सम्मान

• कम्पेनियन ऑफ द ऑर्डर ऑफ फिजी (Companion of the Order of Fiji)

• एबाक्ल अवॉर्ड (Ebakl Award by the Republic of Palau)

• आर्डर आफ द द्रुक ग्यालपो (Order of the Druk Gyalpo): भूटान

• लीजन ऑफ मेरिट (Legion of Merit by the U.S. Government): अमेरिकी सरकार का संयुक्त राज्य सशस्त्र बल का यह पुरस्कार उत्कृष्ट सेवाओं और उपलब्धियों के प्रदर्शन में असाधारण सराहनीय आचरण के लिए मिलता है।

• द किंग हमाद ऑर्डर ऑफ द रेनेसां (King Hamad Order of the Renaissance): बहरीन द्वारा

• रूल ऑफ निशान इज्जुद्दीन (Order of the Distinguished Rule of Nishan Izzuddin): मालदीव

• ऑर्डर ऑफ द सेंट एंड्रयू एपोस्टल (Order of St. Andrew award): रूस का सर्वोच्च सम्मान

• जायेद मेडल (Order of Zayed Award): संयुक्त अरब अमीरात (यूएई)

• ग्रैंड कॉलर ऑफ द स्टेट (Grand Collar of the State of Palestine Award): फिलिस्तीन

• अमीर अमानुल्लाह खान पुरस्कार (State Order of Ghazi Amir Amanullah Khan): अफगानिस्तान का सर्वोच्च नागरिक सम्मान

• ऑर्डर ऑफ अब्दुलअजीज अल सऊद (Order of Abdulaziz Al Saud): सऊदी अरब

Avatar photo

Dr. Kirti Sisodhia

Content Writer

ALSO READ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *