POSITIVITY: छोटी-छोटी सकारात्मक आदतें ला सकती हैं बड़ा बदलाव!



हमारी लाइफस्टाइल में कम होती हरियाली, बढ़ता प्रदूषण और प्रदूषित जल स्त्रोत आम बात हो गई है। जलवायु परिवर्तन में हमारे रोजाना के योगदान को कोई नकारा नहीं जा सकता। और इसके लिए हम सब ज़िम्मेदार हैं। पर समय रहते हम इन्हें सुधार लेंगे तो शायद पर्यावरण के हित में काम करने का सुकून हमें मिल सकेगा। इसके लिए किसी मूवमेंट से जुड़ने की जरूरत नहीं है, न ही अपने डेली रुटिन को प्रभावित करने की जरूरत नहीं है। बस आपकी छोटी-छोटी आदतें पर्यावरण को स्वच्छ सांस दे सकती है। और पूरी पृथ्वी की जलवायु पर इसका सकारात्मक असर होगा।


– पैदल चलने को आदत में डाल लें, छोटे-छोटे काम सायकिल से निपटाएं, कार पूल करना भी बेहद फायदेमंद हो सकता है।


– ज़रूरत के हिसाब से भोजन करें, खाने को वेस्ट न करें। दरअसल बचा हुआ खाना कचरा समझकर फेंका जाता है। जिसकी वजह से लैंडफिल साइट्स यानी कि जहां कचरा फेंका जाता है, वहां पर ये खाना सड़ता है और मीथेन गैस पैदा करता है। ये गैस CO2 से लगभग 28 गुना ज़्यादा तेज़ होता है, जो इंसानों और पशुओं के साथ-साथ पर्यावरण को भी नुकसान पहुंचाता है।


– प्लास्टिक का उपयोग कम करें, या फिर विकल्प होंने पर बंद करें।


– वस्तुओं रिसायकल करें


– ऊंर्जा की बचत करें


– कचरों का मैनेजमेंट सीखें


– पानी को वेस्ट न करें, जरूरत के हिसाब से ही पानी का उपयोग करें


– स्वच्छता की ओर कदम बढ़ाएं।

Avatar photo

Dr. Kirti Sisodhia

Content Writer

ALSO READ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *