कहते हैं ‘जहां चाह है वहां राह है’ और इस वाक्य को चरितार्थ किया है। महाराष्ट्र के एक किसान की पत्नी ने। ये प्रेरित करने वाली कहानी है सोलापुर के क्रांति पवार जाधव की जिन्होंने एमपीएससी परीक्षा पास की और पुलिस सब इंस्पेक्टर (PSI) पद हासिल कर अपने परिवार का नाम रौशन किया। भले ही लोग ये सोच रहे हों कि ये कौन सी बड़ी बात है वहीं उनका संघर्ष देखने लायक है जो हर किसी को प्रेरित करता है। क्रांति ने एकदम शुरूआत से शुरू किया। वे बचपन से ही पुलिस में जाना चाहती थीं इसीलिए उन्होंने परीक्षा देकर पहले पुलिस फोर्स में कांस्टेबल का पद ज्वाइन किया। लेकिन पढ़ाई के लिए वे गार्ड ड्यूटी में चली गईं। लगातार पढ़ाई और लगन से उन्होंने आखिरकर सफलता हासिल कर ही ली।
हासिल की 28वीं रैंक
महाराष्ट्र में जब एमपीएससी का रिजल्ट आया तब क्रांति और उनके पति खुशी से चहक उठे। महाराष्ट्र के मंगलवेढ़ा पुलिस स्टेशन में पोस्टेड क्रांति पवार जाधव ने पुलिस कांस्टेबल की जिम्मेदारी के साथ पुलिस सब इंस्पेक्टर का पद हासिल किया है। उन्होंने लड़कियों में प्रदेश में 28वीं रैंक हासिल की। खास बात ये है कि क्रांति पवार के पति एक किसान हैं और किसान पति ने समय-समय पर अपनी पुलिस पत्नी को मजबूत साहस और साथ दिया।
नौकरी, घर और पढ़ाई एक साथ
क्रांति पवार ने अपनी सफलता का श्रेय अपने परिवार को दिया। वे कहती हैं कि पति और परिवार ने भी काफी सहयोग किया। नौकरी करते हुए पढ़ाई करके पुलिस सब इंस्पेक्टर का पद पाना काफी मुश्किल था। लेकिन उन्होंने जिद और लगातार पढ़ाई करते हुए अपने सपने को सच कर लिया।
पति ने पढ़ाई पर दिया खास ध्यान
अपनी सफलता पर बात करते हुए क्रांति कहती हैं कि उन्होंने पढ़ाई के लिए खूब मेहनत की। मोहोल तालुका के कुरुल कामती गांव के किसान किसनदेव जाधव खेती कर अपना परिवार चलाते हैं। पत्नी क्रांति पवार जाधव सोलापुर ग्रामीण पुलिस फोर्स में महिला पुलिस कांस्टेबल के पद पर कार्यरत् थीं। उनके पति, जो कि एक किसान हैं, उन्होंने उन पर एमपीएससी की पढ़ाई करने की प्रेरणा दी। इसके लिए प्रोत्साहित किया। इसके अलावा सास, मां-बहन, भाई सभी ने सहयोग किया।