
भारतीय रेलवे ने मुंबई में एक और किफायती पॉड होटल की सुविधा दी है। रेल मंत्री अश्विन वैष्णव ने मुंबई में ऐतिहासिक छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (CSMT) में एक और पॉड होटल की सुविधा दी है। उन्होंने तस्वीर जारी कर इसकी जानकारी दी है। मुंबई रेलवे की यह दूसरी पॉड होटल सुविधा है। इस नए होटल में 50 लोगों की सुविधा होगी। इससे पहले पिछले साल नवंबर में वेस्टर्न रेलवे (WR) के मुंबई सेंट्रल स्टेशन पर पॉड होटल शुरू की थी।
रेलवे कमाएगा 55.68 लाख रुपये
सेंट्रल रेलवे के अनुसार, स्लीपिंग पॉड्स के डेवलपमेंट और संचालन का ठेका नमः एंटरप्राइजेज को मिला है। यह साल में 10,07,786 रुपये की रेलवे लाइसेंस फीस का भुगतान करेगी। इससे रेलवे को 55.68 लाख रुपये का रेवेन्यू मिलेगी।
क्या है पॉड होटल?
पॉड होटल में कैप्सूल की तरह एक व्यक्ति के सोने के लिए छोटे कमरे होते हैं। इसे यात्रियों की सुविधा के लिए बनाया जाता है। जो किफायती भी होता है। यह पैसेंजर्स को रातभर रुकने के लिए किफायती आवास देता है। यह रिटायरिंग रूम की तुलना में काफी सस्ता होने के बावजूद इसमें तमाम तरह की सुविधाएं मिलती है। भारतीय रेलवे के पैसेंजर्स के अलावा आम लोग भी इसमें अपेक्षाकृत सस्ती दरों पर लाभ उठा सकेंगे।