PMSBY: 1.50 रुपए महीने चुका कर ले सकते हैं 2 लाख रुपए का इंश्योरेंस, जानें जरूरी डिटेल्स!



केंद्र सरकार ने 1 जून से प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY) के प्रीमियम को बढ़ाने की मंजूरी दे दी है। जिसके तहत अब आपको प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के लिए वार्षिक प्रीमियम 12 रुपए से बढ़ाकर 20 रुपए कर दिया है। इस योजना के तहत सरकार आपको 2 लाख का डेथ इंश्योरेंस दे रही है। यानी इसके तहत 2 लाख रुपए का कवर मिलेगा। वहीं अलग-अलग परिस्थितियों में एक लाख रुपए का लाभ भी मिलता हैं।

आवेदक के लिए जरूरी इंस्ट्रक्शन

• प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY) का फॉर्म आप ऑनलाइन या फिर बैंक जाकर ऑफलाइन भी भरा जा सकता है।

• किसी भी बैंक के जरिए इस इंश्योरेंस को ले सकते हैं। पब्लिक सेक्टर के साथ प्राइवेट बैंकों ने भी अपनी वेबसाइट्स पर इससे संबंधित पूरी डिटेल दी है।

• इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक के पास बैंक अकाउंट होना आवश्यक है। बैंक अकाउंट से पैसा सीधे डेबिट होता है।

• यह फॉर्म अंग्रेजी, हिंदी, गुजराती, बांग्ला, कन्नड़, ओडिया, मराठी, तेलुगू और तमिल भाषा में मिलता है। जिस बैंक में आपका बचत खाता है, वहां जाकर आप इस फॉर्म को जमा कर दें।

• प्रीमियम के लिए बैंक फार्म में यह स्वीकृति देनी होगी कि आपके खाते से प्रीमियम की राशि खुद ही कट जाए। बैंक हर साल 1 जून को आपके खाते से प्रीमियम की राशि खुद ही ले लेगा।ए

• आवेदक की उम्र 18 साल होनी चाहिए। वहीं, अधिकतम इस बीमा को 70 साल तक दिया जाता है।

• दुर्घटना में मृत्यु होने पर 2 लाख रुपए का भुगतान मिलता है।

• दुर्घटना में स्थायी पूर्ण विकलांगता होने, जैसे कि दोनों आंख या दोनों हाथ या दोनों पैर खो देना या एक आंख और एक हाथ या एक पैर को खोने पर 2 लाख रुपए का भुगतान मिलता है।

• दुर्घटना में स्थायी आंशिक विकलांगता होने जैसे एक आंख में दृष्टि जाने पर, या एक हाथ या एक पैर का उपयोग न कर पाने की स्थिति में 1 लाख रुपए का भुगतान होता है।

अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें – click here

Avatar photo

Dr. Kirti Sisodia

Content Writer

ALSO READ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *