Pm Janman Yojna: जशपुर जिले का महुआपानी गांव (mahuapani) सालों इंतजार के बाद अब रोशन होने को तैयार है। कोरवा जनजाति के इस गांव ने सालों से बिजली का इंतजार किया है। यह सब संभव हो पाया है प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की पहल से। मुख्यमंत्री ने ‘पीएम जनमन योजना’ के अंतर्गत इस गांव में बिजली पहुंचाने के काम को मंजूरी दे दी है।
यहां रहते हैं 100 से ज्यादा कोरवा परिवार
महुआपानी (mahuapani) गांव सुलेसा ग्राम पंचायत के अंतर्गत आता है। जशपुर जिला मुख्यालय से करीब 85 किलोमीटर दूर गांव काफी सुदूर इलाके बसा हुआ है। यह गांव ऊंची पहाड़ियों और घने जंगलों के बीच है। यही कारण है कि अब तक यहां बिजली नहीं पहुंची थी। ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री कैंप ऑफिस बगिया में बिजली की मांग की थी । जिसपर एक्शन लेते हुए मुख्यमंत्री ने तुरंत बिजली के लिए काम शुरु करने के निर्देश दिए हैं। यहां बिजली (Pm Janman Yojna) पीएम जनमन योजना के तहत पहुंचाई जाएगी।
क्या है पीएम जनमन योजना?
पीएम-जनमन (Pm Janman Yojna)योजना केंद्र सरकार की योजना है जिसका मुख्य उद्देश्यजनजातीय समुदायों को मुख्यधारा में लाना है। इस योजना को केंद्र राज्य सरकारों की मदद से लागू कर रही है। इस योजन के तहत जनजातीय समुदायों के लिए आधारभूत सुविधा मुहैया कराना है। योजना के तहत सुरक्षित आवास, पीने का साफ पानी, स्वास्थ्य सुविधाएं, शिक्षा, पोषण, सड़क एवं टेलीकम्यूनिकेशन कनेक्टिविटी और आजीविका के अवसर देना है।