

आजकल आधार कार्ड से जुड़ी जानकारियों को अपडेट कराना आसान हो गया है। और इसी बीच ये बात भी पता चली है कि अगर आपको अपने आधार कार्ड में फोटो बदलवानी है, तो आप आधार सेवा केंद्र पर जाकर इसे प्रोसेस कर सकते हैं। इसको अपडेट कराने का कोई ऑनलाइन प्रोसेस नहीं है और इसके लिए 100 रुपए और GST का चार्ज देना होता है।
एनरॉलमेंट सेंटर पर होगा काम
बायोमैट्रिक अपडेट के लिए आपको आधार के एनरॉलमेंट सेंटर (आधार सेवा केंद्र) पर जाना होगा। यहां पर आप बायोमैट्रिक जानकारियों जैसे आंख की पुतली, अंगुलियों के निशान और फोटोग्राफ को चेंज करवा सकते हैं। इसके लिए आपको एक फॉर्म भरकर सबमिट करना होगा। इसके बाद बदलाव के लिए UIDAI का काम को आगे बढ़ाएगा। आपको बस अपने साथ आधार सेंटर पर अपना आधार कार्ड लेकर जाना होगा।
वेरीफिकेशन के बाद हो जाएगा अपडेट
UIDAI का अधिकारी आपकी जानकारियों का वेरीफिकेशन करेगा फिर एक नया फोटो कैप्चर करेगा। इस सेवा के लिए 100 रुपए और GST का भुगतान करना होगा। अपडेट रिक्वेस्ट की आपको एक्नॉलेजमेंट रसीद भी दी जाएगी। इसके बाद आप UIDAI की वेबसाइट से आप आधार कार्ड के अपडेट की स्थिति को चेक कर सकते हैं।
अपडेट कराने के लिए किसी एक तरह का डॉक्यूमेंट जरूरी
फोटो अपडेट कराने के लिए आपके पास किसी भी प्रकार का पहचान दस्तावेज जैसे कि वोटर आईडी कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट, राशन कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस का होना जरुरी है। हालांकि आपको अपना कोई फोटो नहीं देना पड़ेगा, क्योंकि आधार के अधिकारी अपने कैमरे से जगह पर ही फोटो कैप्चर करेंगे। अपडेट होने के बाद आधार कार्ड 2 हफ्ते के अंदर आपके रजिस्टर्ड एड्रेस पर पहुंचा दिया जाएगा। एक्नॉलेजमेंट की रसीद से आधार अपडेट के प्रोग्रेस की स्थिति को चेक किया जा सकता है।
देश में 134 करोड़ आधार
इस साल जुलाई महीने के आखिर तक 134 करोड़ से अधिक आधार कार्ड बनाए जा चुके हैं। मंत्रालय की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार लगभग 26 राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों में 90% लोगों के आधार कार्ड बनाए गए हैं।
Also Read: Aadhar Update: अब घर बैठे कर सकते हैं आधार कार्ड पर एड्रेस अपडेट, मोबाइल नंबर होना चाहिए रजिस्टर्ड!