Payal Kapadia: इंडियन फिल्म मेकर पायल कपाड़िया ने बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है। उनकी फिल्म “ऑल वी इमेजिन लाइट” को 82वें वार्षिक गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट किया गया है। (Payal Kapadia)पायल कपाड़िया पहली इंडियन वुमन डायरेक्टर हैं जिनकी फिल्म को गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड के लिए नॉमिनेशन मिला है।
3 कैटेगिरी में मिला नॉमिनेशन
पायल की फिल्म ‘ऑल वी इमेजिन लाइट’ को 3 अलग-अलग कैटेगिरी में नॉमिनेशन मिला है। पहला बेस्ट डायरेक्टर की कैटिगिरी में, दूसरा दूसरा बेस्ट मोशन पिक्चर नॉन इंग्लिश कैटेगिरी में और तीसरा क्रिटिक्स चॉइस अवॉर्ड 2025 के लिए नामांकित किया गया है। एक ही फिल्म को गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड में मिला 3 नॉमिनेशन पायल कपाड़िया के लिए बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है।
सामाजिक मुद्दे पर बनी है फिल्म
पायल कपाड़िया (Payal Kapadia) की फिल्म “ऑल वी इमेजिन इज लाइट” एक मलयाली फिल्म है। इस फिल्म में समाज में महिलाओं की स्थिति को दर्शाया गया है। फिल्म में दिखाया गया है कि समाज में महिला की आजादी, उनके रिलेशनशिप को क्या स्पेस दिया जाता है। फेमिनिस्ट सोच पर जोर देती इस फिल्म को देश और विदेश दोनों जगह काफी सराहना मिली है।
कान्स में भी मिल चुका है अवॉर्ड
इस फिल्म ने कान्स फिल्म फेस्टिवल में भी अवॉर्ड जीता था। कान्स में ‘ऑल वी इमेजिन इज लाइट’ को कॉन्स 2024 का ग्रैंड प्रिक्स अवॉर्ड मिला था। यह अवॉर्ड कान्स फिल्म फेस्टिवल का दूसरा सबसे प्रतिष्ठित अवॉर्ड है। कान्स में फिल्म ने इतिहास रचा था, क्योंकी ये अवॉर्ड जीतने वाली यह पहली भारतीय फिल्म बन गई है।