News for farmers: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय प्रदेश के किसानों का पूरा ध्यान रख रहे हैं। धान किसानों के लिए धान बोनस राशि, मंडी में ही तुरंत कैश की व्यवस्था के बाद अब सरकार ने दलहन, तिलहन और गेहूं लगाने वाले किसानों के लिए भी बड़ा फैसला (News for farmers)किया है। सरकार इन किसानों को अब मंडी शुल्क और कृषक कल्याण शुल्क में छूट देने वाली है। कई दिनों से मीलर्स और किसान इसकी मांग भी कर रहे थे जिसे छत्तीसगढ़ सरकार ने पूरा कर दिया है।
इस फैसले से क्या लाभ होगा?
सरकार के इस फैसले से छत्तीसढ़ के लाखों किसानों, दाल मिल, तेल मिल और प्लोर मिल संचालकों को फायदा होगा। साथ ही 30 हजार परिवारों को संरक्षण प्राप्त होगा इसका फायदा आम जनता को भी पहुंचेगा। इस फैसले से ना सिर्फ किसानों के बीच खुशी का माहौल है बल्की छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स ने भी सरकार के इस फैसले का स्वागत किया है। आपको बता दें सरकार के द्वारा दी गई यह छूट 13 मार्च 2024 से 31 मार्च 2026 तक लागू होगी।
आम जनता को क्या फायदा होगा?
राज्य में दलहन, तिलहन और गेहूं की फसलों का उत्पादन उतना नहीं है जितने की मांग है। ऐसे में मिलर्स को दूसरे राज्यों से गेहूं, दाल और तिलहन आयात करना पड़ता था। अब मंडी शुल्क में मिलने वाली छूट के बाद मिलर्स पर वित्तीय भार कुछ कम होगा और वो दूसरे राज्यों की बराबरी कर पाएंगे। मिलर्स की कुल लागत कम होने से जनता को भी कम दामों में दाल, आटा और तेल उलब्ध हो सकेगा।
छत्तीसगढ़ में फसलों का उत्पादन प्रतिशत
हालांकी छत्तीसगढ़ में हर तरह की फसलें ली जाती हैं। लेकिन यहां सबसे ज्यादा प्रतिशत धान की फसलों का है। जबकी दलहन और तिलहन फसलों के उत्पादन का प्रतिशत धान की अपेक्षा काफी कम है । आइए जानते हैं प्रदेश में अलग-अलग फसलों के उत्पादन का प्रतिशत-
धान- 68.8 प्रतिशत
सोयाबीन- 1.3 प्रतिशत
उड़द- 1.9 प्रतिशत
गेहूं- 1.9 प्रतिशत
कोदो-कुटकी- 2.3 प्रतिशत
तिवरा- 6.5 प्रतिशत
गर्मी का धान- 2.6 प्रतिशत
मक्का- 1.9 प्रतिशत
चना- 4.6 प्रतिशत