INFOSYS: NASDAQ में लिस्ट में शामिल होने वाली पहली भारतीय IT कंपनी, जिसका नेट प्रॉफिट 12% बढ़ा, भारत में इस साल देगा 50,000 नए जॉब्स!

HIGHLIGHTS:

• Infosys का नेट प्रॉफिट 12% बढ़ा
• पिछले साल 85,000 फ्रेशर्स को मिली थी नौकरी
• इस साल 50 हजार नए जॉब्स देगा Infosys

भारत की दिग्गज IT कंपनी इंफोसिस (Infosys) ने 13 अप्रैल को चौथी तिमाही (जनवरी-मार्च) के नतीजे घोषित किए। जिसमें इंफोसिस का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट सालाना (YoY) आधार पर 12% बढ़कर 5,686 करोड़ रुपए हो गया है। पिछले साल इस अवधि में कंपनी का नेट प्रॉफिट 5,076 करोड़ रुपए था। और इससे पहले की तिमाही यानी Q3 FY22 में नेट प्रॉफिट 5,809 करोड़ रहा। इंफोसिस ने एक दशक में सबसे बड़ी एनुअल ग्रोथ (annual growth) दर्ज की है

85,000 फ्रेशर्स को नौकरी मिली अब 50,000 नए जॉब्स देने का प्लान

मार्च तिमाही में इंफोसिस (Infosys) का एट्रिशन रेट बढ़ा था जिसके बाद यह 27.7% हो गया, जो कि दिसंबर तिमाही में 25.5% था। इंफोसिस (Infosys) ने पिछले फाइनेंशियल ईयर में 85,000 फ्रेशर्स को काम पर रखा और अब चालू वित्त वर्ष में 50,000 फ्रेशर्स की नियुक्ति की योजना बना रहा है। एट्रिशन रेट एक मीट्रिक है जिसका इस्तेमाल कर्मचारियों की कंपनी छोड़ने की गणना करने के लिए होता है। HR एट्रिशन रेट का इस्तेमाल रिक्त पदों की संख्या की गणना कर नई नियुक्ति के लिए किया जाता है।

NASDAQ में लिस्ट होने वाली पहली इंडियन IT कंपनी ‘Infosys’


इंफोसिस (Infosys) आज दुनियी की टॉप मोस्ट कंपनियों में से एक है लेकिन इसके सफलता की कहानी काफी रोचक है। दरअसल इस कंपनी को नारायण मूर्ति और उनके 6 इंजीनियर दोस्तों ने मिलकर शुरू किया है। जो नंदन नीलेकणि, एसडी शिबुलाल, क्रिस गोपालकृष्णन, अशोक अरोड़ा, एनएस राघवन और के दिनेश। सबसे इंट्रेस्टिंग बात यह है कि ये सभी लोग पाटनी कंप्यूटर सिस्टम्स के कर्मचारी थे। नौकरी छोड़ने के बाद इन्होंने इंफोसिस शुरू करने का फैसला किया।

1981 में जब नारायण मूर्ति ने कंपनी शुरू करने का फैसला किय तब उनके पास पूंजी नहीं थी। ऐसे में उनकी पत्नी ने अपनी सेविंग्स से 10 हजार रुपए दिए। इस छोटी सी रकम से मूर्ति ने पुणे में कंपनी का काम शुरू किया और नाम रखा- इंफोसिस कंसल्टेंट्स। इस कंपनी का पहला ऑफिस नारायण मूर्ति के घर का एक छोटा सा कमरा था। और रजिस्टर्ड ऑफिस राघवन का घर था।

साल 1999 में इंफोसिस (Infosys) का रेवेन्यू 100 मिलियन डॉलर पहुंचा और इसी साल कंपनी NASDAQ में लिस्ट होने वाली भारत की पहली आईटी (IT) कंपनी बन गई। NASDAQ एक अमेरिकी स्टॉक मार्केट फर्म है। उस वक्त NASDAQ की 20 सबसे ज्यादा मार्केट कैप वाली कंपनियों में इंफोसिस भी थी।इस ग्रोथ के बाद इंफोसिस (Infosys) की तरफ से कहा गया कि- इंडस्ट्रीज में डिजिटल डिसरप्शन में तेजी के साथ, हम ग्राहकों के साथ जुड़ने और साझेदारी करने की अपार संभावनाएं देख रहे हैं। हम ग्लोबल लेवल पर टैलेंट को स्केल करेंगे, एम्प्लॉइज में निवेश करेंगे और बढ़ते बाजार के अवसरों को भुनाने के लिए इनोवेशन और डिजिटल कैपेबिलिटीज में तेजी लाने की तरफ बढ़ रहे हैं।

Avatar photo

Dr. Kirti Sisodia

Content Writer

ALSO READ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *