Labour Code: मोदी सरकार की योजना है कि वो आने वाले समय में लेबर कोड के नियमों को लागू करे। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो 1 जुलाई से सरकरी कर्मचारियों को अर्जित छुट्टियों (Earned Leaves) की बड़ी सौगात मिल सकती है। जिसके तहत मोदी सरकार लेबर कोड के नियमों को लागू कर सकती है। जिसके बाद कर्मचारियों की अर्जित छुट्टियां (Earned Leave) बढ़कर 300 से लेकर 450 तक हो सकती हैं।
क्या हैं Earned Leave – जिनके बदले मिलती है सैलरी
वर्तमान में सरकारी कर्मचारियों को एक साल में 30 अर्जित छुट्टियां (Earned Leave) मिलती है। डिफेंस में यही छुट्टी 60 दिनों की होती है। जब कर्मचारी साल भर की सरकार की तरफ से दी गई छुट्टी नहीं लेते, तो वह अगले साल जुड़ जाती है यानी कैरी फॉरवर्ड होती है। इन अर्जित छुट्टियों को 300 की जा सकती है। हालांकि, ये छुट्टी अलग-अलग विभागों के मुताबिक 240 से 300 के बीच दी जाती है। रिटायरमेंट के समय कर्मचारियों को अर्जित छुट्टी के बदले बेसिक सैलरी दी जाती है। कई लेबर यूनियन इन्हीं छुट्टियों को बढ़ाकर 450 करने की मांग कर रहे थे। हालांकि, इस पर कोई फैसला फिलहाल नहीं हुआ है। इन छुट्टियों के बदले कर्मचारी 20 साल की सैलरी नौकरी या सर्विस के दौरान ले सकते हैं।
450 छुट्टियां मिल सकती हैं
लेबर कोड के नियमों में बदलाव को लेकर श्रम मंत्रालय, लेबर यूनियन और उद्योगजगत के प्रतिनिधियों के बीच काम के घंटे, सालाना छुट्टियों,यों पेंशन, पीएफ, टेक होम सैलरी, रिटायरमेंट जैसी बातों पर चर्चा हुई थी, जिसमें कर्मचारियों की अर्जित छुट्टियां बढ़ाकर 300 से 450 किये जानें की मांग की गईं थीं।