Good Work: हिमाचल में 9000 से ज्यादा ऊंचाई वाले इलाके में कार्यरत पोस्टमैन को मिला ‘मेघदूत अवार्ड’



हिमाचल प्रदेश के लाहौल में दूर-दराज के लोगों तक उनकी चिट्ठियां पहुंचाने के लिए हर रोज करीब 32 किलोमीटर पैदल चलने वाले पोस्टमैन प्रेम लाल को डाक विभाग का प्रतिष्ठित मेघदूत पुरस्कार मिला। सूबे के मंडी मंडल में मेल रनर के पद पर कार्यरत प्रेम लाल के क्षेत्र में लाहौल की उदयपुर शालग्रान मेल लाइन एरिया आता है, जिसे कवर करने के लिए करीब 32 किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ती है।

साल 1984 मेघदूत अवार्ड की शुरूआत की गई थी। जो कि डाक विभाग का राष्ट्रीय स्तर पर सर्वोच्च पुरस्कार है। यह आठ श्रेणियों में दिया जाता है। पुरस्कार स्वरूप 21 हजार रुपये, पदक और प्रमाण पत्र दिए जाते हैं।

समुद्र तल से 9000 फीट की ऊंचाई पर है इलाका

पोस्टमैन प्रेम लाल के प्रशस्ति पत्र में लिखा है, ‘जिस इलाके में आप काम करते हैं, वह साल में अधिकांश वक्त तक बर्फ से ढका रहता है। इस इलाके में सर्दियों के दौरान हिमस्खलन भी होता है। इस जोखिम और खतरे से भरे रास्ते पर प्रेम लाल हर दिन अपनी यात्रा को निर्बाध रूप से पूरा करते हैं।’ बता दें कि यह इलाका समुद्र तल से 9000 फीट से अधिक की ऊंचाई पर है।

इन्हें भी मिला मेघदूत अवार्ड

केन्द्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मिशन कर्मयोगी की कल्पना के अनुरूप डाक विभाग द्वारा विकसित ई लर्निंग पोर्टल ‘डाक कर्मयोगी’ को भी इस दौरान लॉन्च किया। प्रेम लाल के अलावा इस मौके पर जिन कर्मचारियों को मेघदूत पुरस्कार से नवाजा गया है उनमें ओडिशा परिमंडल के कटक दक्षिण मंडल के बांकी तुलसीपुर शाखा डाकघर के डाकपाल अशोक कुमार साहू, कर्नाटक परिमंडल के कार्यालय में पदस्थ डाक सहायक धंनजय टी, दिल्ली परिमंडल के मेल मोटर सर्विस के तकनीकी पर्यवेक्षक विजेन्द्र सिंह राणा, महाराष्ट्र परिमंडल के गोवा क्षेत्रीय कार्यालय के सहायक डाक अधीक्षक संदीप गुंडू कडगांवकर, बिहार परिमंडल कार्यालय में पदस्थ सहायक निदेशक रणधीर कुमार, हैदराबाद में स्थित सीईपीटीके उप प्रबंधक चल्ला सी नागेष और तमिलनाडु डाक परिमंडल के दक्षिण क्षेत्र मदुरै के सहायक निदेशक के कलैवाणी शामिल हैं।

Avatar photo

Dr. Kirti Sisodia

Content Writer

ALSO READ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *