MADE IN INDIA SUPER COMPUTER ‘PARAM GANGA’ IIT रुढ़की मे इंस्टाल, भविष्यवाणी और बाढ़ में मदद करेगा

HIGHLIGHTS:

  • मेड इन इंडिया सुपर कंप्यूटर को आईआईटी रुढ़की में इंस्टॉल किया गया
  • नेशनल सुपर कंप्यूरटिंग मिशन (NSM) के अंतर्गत तैयार हुआ है 

Made in India Super Computer ‘Param Ganga’ IIT रूड़की में इंस्टॉल किया गया है। इसकी सुपरकंप्यूdटिंग कैपिसिटी 1.66 PFLOPS है। ‘परम गंगा’ सुपर कंप्यूटर को नेशनल सुपर कंप्यूूटिंग मिशन (NSM) के अंतर्गत तैयार किया गया है। इससे पहले फरवरी में इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ साइंस (IISc) ने सुपर कंप्यूटर ‘परम प्रवेग’ (Param Pravega) को इंस्टॉरल किया था। यह भारत का सबसे पावरफुल सुपर कंप्यूंटर है, जिसमें 3.3 पेटाफ्लॉप्स की सुपर कंप्यूटिंग कैपेसिटी है।

इस सुपर कंप्यूटटर का लक्ष्य IIT रूड़की और इसके आसपास के एजुकेशन इंस्टीट्यूट की यूजर कम्युानिटी को कंप्यूंटनेशनल पावर देना है। इसे डिपार्टमेंट ऑफ साइंस एंड टेक्नॉ लजी (DST) और इलेक्ट्रॉनिक्स व सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY) ने साथ मिलकर बनाया है।

कहां होगा सुपर कंप्यूटर का उपयोग?

  • जीनोमिक्स और ड्रग डिस्कवरी के लिए प्लेटफॉर्म डेवलप करने में।
  • शहरी मॉडलिंग, शहरी पर्यावरण मुद्दों जैसे मौसम विज्ञान, जल विज्ञान, एयर क्वॉलिटी को संबोधित करने के लिए साइंस बेस्ड फ्रेमवर्क तैयार करने में।
  • भारत के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में चेतावनी और भविष्यवाणी में।
  • HPC सॉफ्टवेयर के उपयोग से तेल, गैस ढूढ़ने में और भूकंपीय इमेजिंग करने में।

परम गंगा सुपर कंप्यूरटर को सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ एडवांस्ड़ कंप्यूिटिंग (CDAC) ने मिलकर बनाया है। IIT रुड़की ने इसके लिए CDAC के साथ एक MoU साइन किया था। इसके तहत सर्वर के लिए मदरबोर्ड जैसे जरूरी कॉम्पो नेंट्स को आत्मकनिर्भर भारत मिशन के अंतर्गत तैयार किया जाएगा।

Avatar photo

Dr. Kirti Sisodhia

Content Writer

ALSO READ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *