LIC IPO: देश का सबसे बड़ा आईपीओ हो रहा है लॉन्च



Highlights:

• LIC IPO 4 मई 2022 को होगा लॉन्च
• पॉलिसीधारकों को ₹60 रुपए और एलआईसी (LIC) कर्मचारियों को ₹45 की डिस्काउंट का मिलेगा फायदा

एलआईसी (LIC) आईपीओ के जरिये सरकार सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी में अपनी 3.5 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचेगी। इससे सरकार को 21,000 करोड़ रुपये मिलेंगे।

कितने में मिलेगा एलआईसी आईपीओ

भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) की बीमा कंपनी का इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) 4 मई 2022 को लॉन्च होने जा रहा है। भारत सरकार (जीओआई) ने एलआईसी आईपीओ के लिए प्राइस बैंड ₹902 से ₹949 प्रति इक्विटी शेयर तय किया है। इसमें पॉलिसीधारकों को ₹60 की छूट और एलआईसी कर्मचारियों को ₹45 की छूट मिलेगी। बोली के लिए पब्लिक इश्यू 9 मई 2022 तक खुला रहेगा।

देश का सबसे बड़ा आईपीओ
एलआईसी आईपीओ के जरिये सरकार सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी में अपनी 3.5 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचेगी जिससे सरकार को 21,000 करोड़ रुपये मिलेंगे। सरकार ने फरवरी में एलआईसी में 31.6 करोड़ शेयर बेचने की योजना बनाई थी। इसके लिए भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (SEBI) के पास दस्तावेज जमा कराए गए थे। सरकार का यह कहना है कि यह आईपीओ अब तक का सबसे बड़ा आईपीओ होगा और इससे लंबी अवधि में निवेशकों को फायदा होगा।

एलआईसी आईपीओ के बारे में जरूरी बातें

LIC IPO GMP: बाजार जानकारों के अनुसार, एलआईसी आईपीओ ग्रे मार्केट प्रीमियम (जीएमपी) आज 85 रुपये है, जो कल के ग्रे मार्केट प्रीमियम 69 रुपये से 16 रुपये ज्यादा है।

LIC IPO size: सरकार इस इश्यू से ₹ 21,008.48 करोड़ जुटाना चाहती है।

LIC IPO lot size: एक लॉट में 15 शेयर होंगे।

LIC IPO application limit: एक बोलीदाता कम से कम एक लॉट और मैक्सिमम 14 लॉट के लिए आवेदन कर सकता है।

LIC IPO investment limit: एलआईसी आईपीओ के लिए आवेदन करने के लिए कम से कम एक निवेशक को ₹14,235 रुपये लगाने होंगे ।

LIC IPO listing: शेयर लिस्टिंग की संभावित तिथि 17 मई 2022 है।


Avatar photo

Dr. Kirti Sisodhia

Content Writer

ALSO READ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *