JITO Connect 2022: देश के सामने अगले 25 साल में स्वर्णिम भारत के निर्माण का संकल्प-PM मोदी



Highlights:

• देश के सामने अगले 25 साल में स्वर्णिम भारत के निर्माण का संकल्प
• समाज का हर व्यक्ति साथ हो- पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने May 6 को जैन अंतरराष्ट्रीय व्यापार संगठन के ‘JITO Connect 2022’ के उद्घाटन सत्र को संबोधित किया। यह कार्यक्रम वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के जरिए किया गया था जिसमे PM Modi ने कहा- यह समिट ऐसे समय हो रही है जब देश में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। अब देश के सामने अगले 25 साल में स्वर्णिम भारत के निर्माण का संकल्प है। अंतरराष्ट्रीय व्यापार संगठन (JITO) दुनियाभर में जैन समुदाय को जोड़ने वाला एक वैश्विक संगठन है।

3 दिन चलेगी समिट

प्रधानमंत्री ने कहा कि 3 दिनों के इस समिट में आप सबका यह प्रयास ऐसा होना चाहिए कि समाज का अंतिम व्यक्ति भी छूट न जाए इस भाव को मजबूती देने वाला आपका समिट बना रहे। 3 दिन तक चलने वाले इस समिट में व्यवसाय और अर्थव्यवस्था से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर अलग-अलग सत्र आयोजित किए जाएंगे। कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री ने कहा कि आजादी के 75वें साल में हमें विदेशी सामानों की गुलामी नहीं करनी चाहिए।

व्यवसाय-अर्थव्यवस्था से जुड़े मुद्दों पर सत्र होंगे

JITO Connect 2022 कार्यक्रम के माध्यम से यह संगठन व्यवसाय और उद्योग जगत को आपसी नेटवर्किंग और निजी संवाद के माध्यम से आगे बढ़ने का रास्ता प्रदान करता है। 3 दिन का ‘JITO Connect 2022’ का आयोजन पुणे स्थित गंगाधाम एनेक्स की ओर से 6 से 8 मई तक किया जा रहा है। इसमें व्यवसाय और अर्थव्यवस्था से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर अलग-अलग सत्र आयोजित किए जाएंगे।

Avatar photo

Dr. Kirti Sisodhia

Content Writer

ALSO READ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *