![](https://seepositive.in/img/articles/images/artic_60869_10120556.jpg)
![](https://seepositive.in/img/articles/images/artic_67279_10120622.jpg)
पासपोर्ट एक सबसे जरूरी दस्तावेजों में से एक है। जिस पर दी गई एक-एक जानकारी काफी काम की होती है। लेकिन कई बार इन डॉक्यूमेंट्स पर लगी फोटो हमें पसंद नहीं आती है, या फिर आउटडेटेड भी हो जाती है। लेकिन चूंकि यह एक महत्वपूर्ण दस्तावेज भी है तो इसमें सुधार के स्टेप्स भी उलझनों से भरे होते हैं। जिसकी वजह से लगता है कि बदलाव न ही किए जाए तो बेहतर हैं। लेकिन हम आपको कुछ स्मॉल स्टेप्स में यह समझा रहे हैं कि अगर आपको अपने पासपोर्ट में फोटो को बदलवाना है तो आपको कुछ सिंपल स्टेप्स को फॉलो करना होगा। आप इसे घर बैठे बिना कहीं जाए ऑनलाइन भी बदल सकते हैं-
Passport में फोटो बदलवाने का ऑनलाइन तरीका
Step 1: आपको सबसे पहले पासपोर्ट सेवा केंद्र से फॉर्म 2 लेना होगा। या फिर इसे आप ऑनलाइन भी डाउनलोड कर सकते हैं।
Step 2: ऑनलाइन फॉर्म भरने के विकल्प पर क्लिक करें और एडमिनिस्ट्रेशन सेक्शन एरिया से ‘Reissue of passport’ पर क्लिक कर आगे बढ़ जाएं।
Step 3: ‘Change in Existing Personal’ के विकल्प को सिलेक्ट करें।
Step 4: अब पास के पासपोर्ट कार्यालय में अपॉइंटमेंट शेड्यूल करें और आवश्यक दस्तावेजों के साथ फॉर्म और भुगतान को जमा करें।
Step 5: आवश्यक अन्य दस्तावेज विशेषज्ञ का एक पत्र होगा जिसे उम्मीदवार द्वारा चिह्नित करना होगा।
Step 6: इसके बाद नया पासपोर्ट आपके पास बदले हुए फोटो के साथ कुछ ही दिनों में आ जाएगा।