जानें कैसे एक युवा ने बनाया देश का पहला AC एयर प्यूरीफायर, एयर पॉल्युशन से देगी सुरक्षा!

आपने वॉटर प्यूरीफायर तो सुना होगा, एयर प्यूरीफायर भी सुना होगा पर क्या आपने AC एयर प्यूरीफायर के बारे में सुना है। दरअसल एयर पॉल्युशन से सुरक्षा देने के लिए एक युवा इंजीनियर ने AC एयर प्यूरीफायर बनाया है। दिल्ली के रवि कौशिक ने एयर पॉल्युशन से बचने के लिए एक सही विकल्प तैयार किया है।

कहां से आया आइडिया?

रवि ने बचपन से ही दिल्ली और आस-पास के वायु प्रदूषण को देखा, उन्होंने ये महसूस किया कि यह समस्या जितनी ज्यादा बड़ी है, इसके समाधान पर किया गया काम काफी नहीं है। वैसे प्रदूषण की यह समस्या सिर्फ दिल्ली की नहीं बल्कि पुरे देश की थी। इसी सोच से प्रेरित होकर उन्होंने Aerosol science विषय के साथ IIT मुंबई में एडमिशन लेने का मन बनाया। 
उन्होंने पढ़ाई के दौरान ये जाना कि घर के बाहर ही नहीं , घर के अंदर की हवा भी उतनी ही प्रदूषित है। भले ही बाजार में कई तरह के एयर प्यूरीफायर मौजूद हैं। लेकिन ये डिवाइस या तो महंगे होने की वजह से आम इंसान की पहुंच से दूर हैं , या फिर ज्यादातर लोग इसे इस्तेमाल करना जरूरी ही नहीं समझते हैं। ऐसे में वह कुछ ऐसा बनाना चाहते थे जो लोगों की डेली लाइफ का हिस्सा बनकर काम करे।

उन्होंने साल 2020 में पढ़ाई ख़त्म होते ही Aerosol science और माइक्रोबायोलॉजी, दोनों विषयों पर काम करने की शुरूआत की करीब एक साल के बाद उन्होंने IIT कानपूर की मदद से एक छोटा और किफायती डिवाइस बना दिया। इस डिवाइस को AC से निकलने वाली हवा को पूरी तरह से साफ कर देता है।

उनका बनाया हुआ फ़िल्टर इस्तेमाल करने में भी काफी आसान है और बिना बिजली की खपत के एसी से निकलने वाली हवा को शुद्ध करता है। वहीं IIT कानपूर में हुई रीसर्च में उन्होंने देखा कि यह प्यूरीफायर महज एक घंटे में हवा में मौजूद प्रदूषण को ख़त्म करने में सक्षम है।   

साल 2023 में रवि ने, अपने स्टार्टअप Airth के तहत इस प्रोडक्ट को देश भर में पहुंचाया। उन्होंने  वेबसाइट और ऑनलाइन शॉपिंग साइट की मदद से अब तक 100 से ज़्यादा प्यूरीफायर बेचा है। इसकी कीमत भी महंगे मशीनों की तुलना में काफी सस्ता है। एसी में लगने वाला प्यूरीफायर सिर्फ 2000 रुपय  में मिलता है। रवि अपने इस इनोवेशन से हर घर की हवा को शुद्ध करने के प्रयास में है। उनका यह काम हर व्यक्ति को पर्यावरण के लिए कुछ बेहतर करने को प्रेरित करता है।  

Avatar photo

Dr. Kirti Sisodhia

Content Writer

ALSO READ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *