Free Silai Machine Scheme: ले सकते हैं इस योजना से फ्री सिलाई मशीन!

Free Silai Machine Scheme: भारत सरकार महिलाओं को सशक्त करने की दिशा में कई महत्वपूर्ण कदम उठा रही है। ऐसी ही पहल में से एक है फ्री सिलाई मशीन योजना। जिसकी मदद से महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए सरकार फ्री सिलाई मशीन देती है। जानते हैं किन्हें मिल सकता है इसका लाभ और कैसे ये महिलाएं बन रही हैं आर्थिक रूप से सशक्त

फ्री सिलाई मशीन

इस योजना के तहत पात्र महिलाओं को जरूरी प्रशिक्षण और मुफ्त सिलाई मशीन दी जाती है। इस योजना की शुरूआत 17 सितंबर, 2023 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की थी। इस योजना के जरिए देश के मजदूर वर्ग के लोगों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में काम किया जा रहा है। महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए एक महत्वपूर्ण प्रयास है। इस योजना के तहत योग्य लाभार्थियों को सिलाई प्रशिक्षण और फ्री सिलाई मशीन दिया जाता है।

प्रशिक्षण के बाद दी जाती है मशीन

इस योजना (Free Silai Machine Scheme) के तहत पहले सिलाई का प्रशिक्षण दिया जाता है। प्रशिक्षण पूरा करने के बाद महिलाओं को योजना का प्रमाण दिया जाता है। इसके साथ ही लाभार्थियों को 15 हजार रुपए का आर्थिक लाभ भी सरकार की तरफ से दी जाती है। महिलाएं इससे सिलाई मशीन खरीद कर अपना व्यवसाय शुरू कर सकती हैं।

योजना के लाभ

  • योजना के तहत प्रशिक्षण के दौरान महिलाओं को आर्थिक सहायता।
  • महिलाएं बुनियादी जरूरतों को पूरा करने में सक्षम बन रही हैं।  
  • प्रशिक्षण के जरिए महिलाओं को जरूरी कौशल मिल रही है।
  • योजना का लाभ लेकर महिलाएं रोजगार के अवसर प्राप्त कर रहीं हैं।

आवेदन कैसे करें?

अगर आप गरीब परिवार से संबंध रखते हैं तो ये योजना (Free Silai Machine Scheme) आपके लिए काफी मददगार हो सकती है। इसका लाभ पाने के लिए आवेदन करना होगा..

  • महिला अभ्यर्थी को आवेदन करने के लिए आपको संबंधित विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • ऑनलाइन आवेदन पत्र भरना होगा।  
  • आवेदन की जांच विभाग की ओर से की जाएगी इसमें समय लग सकता है।
  • पात्र होने पर प्रशिक्षण के लिए बुलाया जाएगा।

READ MORE ड्रोन से कैसे बदल रही जिंदगी? किन क्षेत्रों को बना रहा आसान?

Positive सार

फ्री सिलाई योजना (Free Silai Machine Scheme) से गरीब परिवार की महिलाओं को काफी मदद मिल रही है। महिलाएं इस योजना का फायदा उठाकर अब अपने परिवार की मदद कर रही हैं। भारत की महिलाओं को सशक्त करने की दिशा में ये एक महत्वपूर्ण कदम है।

Avatar photo

Rishita Diwan

Content Writer

ALSO READ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *