Free NEET coaching: देश में हर साल हजारों-लाखों बच्चे नीट की तैयारी करते हैं। डॉक्टर बनने का सपना देखने वाले इन बच्चों को कोचिंग की तैयारी करने में काफी खर्च करना पड़ता है। इसीलिए छत्तीसगढ़ जांजगीर जिले में जिला प्रशासन के द्वारा एक खास पहल की गई है। जिसके तहत नीट की तैयारी फ्री में करवाई जाती है। जानते हैं यहां बच्चों को और कौन सी सुविधा दी जाती है।
जांजगीर चांपा में नीट की फ्री तैयारी
जांजगीर चांपा जिले में जिला प्रशासन द्वारा मुफ्त आवासीय आकांक्षा कोचिंग सेंटर चलाया जाता है। इस कोचिंग की बड़ी उपलब्धि इस बार के नीट में देखने को मिली है। यहां तैयारी कर रहे 10 छात्राओं का चयन नीट के एग्जाम में हुआ है। इस आवासीय कोचिंग परिसर में आर्थिक रूप से कमजोर छात्र-छात्राओं को राष्ट्रीय स्तर की इंजीनियरिंग, मेडिकल से सम्बंधित प्रवेश परीक्षाओं में सफल होने के लिए 2 साल की फ्री कोचिंग दी जाती है।
रहना खाना फ्री
आकांक्षा आवासीय कोचिंग (Free NEET coaching) में रहकर नीट के एग्जाम में क्वालीफाई करने वाले एक स्ट्डेंट के अनुसार, इस आवासीय कोचिंग में मुफ्त हॉस्टल की सुविधा दी जाती है। स्टूडेंट जिनकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होती है उन्हें इसका फायदा मिलता है।
आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों के लिए वरदान
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यहां के 14 छात्र-छात्राओं ने राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी द्वारा आयोजित नीट (NEET) की परीक्षा क्वालिफाई किया है। जिसमें से 10 छात्राएं हैं। आकांक्षा आवासीय कार्यक्रम के अंतर्गत साल 11वीं में अध्ययनरत आर्थिक रूप से कमजोर छात्र-छात्राओं को राष्ट्रीय स्तर की इंजीनियरिंग, मेडिकल से संबंधित प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी करवाई जाती है।