गलत जानकारी देने वाली पोस्ट को लेकर फेसबुक ने नया कदम उठाया है। फेसबुक ने इसके लिए नया फीचर बनाया है। इसमें ग्रुप एडमिन को भ्रामक पोस्ट को ऑटोमैटिक रिजेक्ट करने वाला अपडेट देने का फीचर मिलता है। यह ऐसी स्थिति में भी काम करेगा जब किसी थर्ड पार्टी फैक्ट चेकर्स ग्रुप की पोस्ट को फेक के रूप में पहचाना जाएगा। इससे अगर कोई यूजर किसी फेक कंटेट को पोस्ट करता है तो फेक कंटेंट दूसरे मेंबर्स को दिखाई देना बंद हो जाएंगे। आजकल बहुत सारे प्राइवेट ग्रुप होने के कारण अक्सर फेसबुक पर ऐसी समस्याओं को देखा जा रहा है जिसमें गलत जानकारी को जल्दी वायरल किया जाता है।
फेसबुक दे रहा है ऑटोमैटिक डिलीट करने वाला टूल
इस परेशानी को खत्म करने के लिए फेसबुक ने अपने प्लेटफॉर्म पर बनाए गए ग्रुप्स पर फेक कंटेंट वाले पोस्ट को पहचानने और फिर उसे रिजेक्ट करने वाले ऑटोमैटिक टूल को इंट्रोड्यूस किया है। इससे बड़े पैमाने पर फेसबुक ग्रुप्स के जरिए गलत जानकारी का प्रचार रुकेगा। दुनियाभर में लगभग 180 करोड़ से ज्यादा लोग फेसबुक ग्रुप का उपयोग करते हैं।
गलत कंटेंट वाले पोस्ट ऑटोमैटिक डिलीट होंगे
फेसबुक के अनुसार “ग्रुप्स” के एडमिनिस्ट्रेटर सॉफ्टवेयर के ऑप्शन का चुनाव कर सकते हैं, जो थर्ड पार्टी फैक्ट-चेकर्स के द्वारा गलत पाई गई जानकारी को शो करेगा और इस तरह की पोस्ट को ऑटोमैटिक रूप से रिजेक्ट करेगा।
सस्पेंड टूल से कमेंट्स भी रोक सकेंगे
फेसबुक ने यह भी कहा है कि हाल ही में प्लेटफॉर्म ने एक “सस्पेंड” टूल को भी अपडेट किया, इसका इस्तेमाल एडमिस्ट्रेटर ग्रुप को अस्थायी रूप से किसी ग्रुप में पोस्ट करने, कमेंट्स करने से रोकने के लिए किया जाएगा।
Also Read: MADE IN INDIA SUPER COMPUTER ‘PARAM GANGA’ IIT रुढ़की मे इंस्टाल, भविष्यवाणी और बाढ़ में मदद करेगा