Chhattisgarh Film City: छत्तीसगढ को मिली फिल्म सिटी की सौगात

Chhattisgarh Film City: छत्तीसगढ़ के फिल्मी कलाकारों और फिल्मों का शौक रखने वालों को बड़ी सौगात मिलने जा रही है। छत्तीसगढ़ सरकार ने प्रदेश में फिल्म सिटी के निर्माण की घोषणा की है। रायपुर के माना इलाके में मुंबई, नोयडा और हैदराबाद की तर्ज पर फिल्म सिटी (Chhattisgarh Film City) बनेगी। यहां हर वो सुविधा और साधन होंगे जो छत्तीसगढ़ फिल्म इंडस्ट्री को एक नया आयाम देंगे।

54 एकड़ में बनेगी फिल्म सिटी

इस फिल्म सिटी (Chhattisgarh Film City)को कुल 54 एकड़ में विकसित किया जाएगा और इसे चित्रोत्पला नाम दिया जाएगा। इतना ही नहीं साथ में 4 एकड़ का कन्वेक्सन सेंटर भी होगा। केंद्र सरकार की तरफ से इसके लिए 147.66 करोड़ रुपए की स्विकृती मिली है। जबकी राज्य सरकार की तरफ से फिल्म सिटी और नेचर सिटी के लिए केंद्र को 300 करोड़ रुपए का प्रस्ताव दिया गया था।

आम लोग भी कर सकेंगे शूटिंग

अब तक मिली जानकारी के मुताबिक फिल्म सिटी के निर्माण के बाद यहां सिर्फ बड़े प्रोडक्शन हाउस काम नहीं करेंगे, बल्की छोटे क्रिएटर भी शूट कर सकते हैं। यहां वीडियो सेंटर भी डेवलप किया जाएगा जहां लोग रील्स भी शूट कर सकेंके । इतना ही नहीं फिल्म सिटी में एक्सपीरियंस सेंटर भी बनेगा जहां लोग शूटिंग, फिल्म मेकिंग और एडिटिंग देख सकेंगे।

कैसी होगी फिल्म सिटी?

चित्रोत्पला फिल्म सिटी में 50 से ज्यादा अलग-अलग लोकेशन्स तैयार किए जाएंगे। इसके अलावा स्टूडियो फ्लोर और अलग-अलग स्टूडियों भी बनाए जाएंगे। शूट के लिए एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन, हॉस्पिटल्स, चर्च, मंदिर, मस्जिद, होटल के सेट्स बनाए जाएंगे। इतना ही नहीं शूटिंग के लिए शॉपिंग मॉल, 100 कमरो का होटल, गार्डन, ग्रामीण परिवेश वाले लोकेशन्स भी तैयार किए जाएंगे।

हाई टेक होगी अपनी फिल्म सिटी

फिस्म सिटी में सिर्फ लोकेशन्स ही नहीं बल्की आधुनिक तरीके से फिल्म निर्माण की हर सुविधाहोगी, यहां डिजिटल फिल्म प्रोडक्शन की सारी फैसिलिटी, हाई टेक लैब्स, टेक्निकल इक्यूपमेंट्स जैसी सुविधाएं भी दी जाएंगी। इसके साथ ही ग्राफिकल फिल्मों की शूटिंग के लिए ग्रीन रूम भी तैयार किए जाएंगे।

रोजगार और पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा

फिल्म सिटी के बनने से छत्तीसगढ़ फिल्म इंडस्ट्री को आगे बढ़ने और अपनी पहचान बनाने में मदद मिलेगी। इसके साथ ही बॉलिवुड, टॉलिवुड से भी प्रोडक्शन हाउस छत्तीसगढ़ में शूटिंग के लिए आएंगे। ऐसे में छत्तीसगढ़ को ना सिर्फ आर्थिक रूप से मदद मिलेगी बल्की स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के कई अवसर मिलेंगे।

विस्तार से जानने के लिए देखिए वीडियो- https://youtu.be/3GZqNLBjEIE?si=gCQb-2x-fQCYoFr7

Avatar photo

Rishita Diwan

Content Writer

ALSO READ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *