भारत सरकार ने स्वसहायता समूह (SHG) की महिलाओं को 5 हजार रुपए Overdraft की सुविधा दी है। SHG की महिलाओं को यह सुविधा इसी साल से मिलेगी। केंद्र सरकार आजादी का अमृत महोत्सव मना रही है। जिसके तहत ग्रामीण विकास मंत्रालय ने देश भर के ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं के लिए एक बड़ी सुविधा की घोषणा की है।
दीनदयाल अंत्योदय योजना-राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत मिलेगा लाभ
ग्रामीण क्षेत्र की महिलाएं जो कि दीनदयाल अंत्योदय योजना-राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत Certified समूहों से जुड़ी हैं। उन्हें इसका फायदा मिल सकेगा। एक अनुमान के अनुसार DAY-NRLM के तहत 5 करोड़ महिला स्वसहायता समूंहों से जुड़ी हुई हैं।
इमरजेंसी में महिलाएं ले सकेंगी इसका लाभ
सरकार की इस पहल से महिलाएं आर्थिक रूप से ज्यादा सशक्त होंगी। उन्हें वित्तीय परेशानियों से निपटने के लिए किसी और पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा। ओवरड्राफ्ट सुविधा का इस्तेमाल महिलाएं किसी भी समय अपने बैंक अकाउट के रकम से 5 हजार अधिक निकाल सकेंगी। बैंक आमतौर पर इस तरह की सुविधाएं अपने बड़े कस्टमर्स को देती है। लेकिन अब ग्रामीण महिलाओं को इस सुविधा के बाद जरूरत के समय किसी पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा।
18 दिसंबर योजना लॉच की गई
ग्रामीण विकास मंत्रालय के ग्रामीण विकास विभाग के अनुसार 18 दिसंबर 2021 को इस योजना की शुरूआत की गई। इसके तहत सत्यापित स्वसहायता समूह सदस्यों के लिए 5000 रुपए की ओवरड्राफ्ट सुविधा मिलेगी।
केंद्र सरकार के बजट में हुई थी योजना की घोषणा
इस ओवरड्राफ्ट सुविधा की घोषणा सरकार ने 2019-20 के बजट भाषण में की थी। जिसका उद्देश्य महिलाओं के इमरजेंसी आर्थिक जरूरतों को पूरा करना था। इसके बाद DAY-NRLM के तहत 5 करोड़ महिला स्वसहायता समूहों से जुड़ी महिलाओं को ओवरड्राफ्ट सुविधा की पात्रता मिल जाएगी।