Bharat Brand Scheme: देश में केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही ‘भारत ब्रांड योजना’ (Bharat Brand Scheme)मिडिल क्लास लोगों के लिए मददगार साबित हो रही है। दिवाली के तोहफे के तौर पर इसका दूसरा चरण भी लागू कर दिया गया है। योजना की शुरुआत 2023 में केंद्र सरकार ने की थी। लेकिन जून में इस योजना को बंद कर दिया गया था। अब दिवाली से पहले दूसरे चरण को लागू कर दिया गया है।
क्या है “भारत ब्रांड योजना” ?
भारत ब्रांड योजना (Bharat Brand Scheme) केंद्र सरकार की एक स्कीम है। इस योजना के जरिए केंद्र सरकार ने महंगाई पर लगाम लगाने की कोशश की है। सरकार ने ‘भारत’ नाम के लेवल से एक ब्रांड लॉन्च किया है। इस ब्रांड के तहत, चावल, आटा, चने की दाल, मूंग दाल, मसूर के दाल और खड़े अनाज को रखा गया है। पहले चरण में भारत ब्रांड योजना को कम दाम के कारण काफी पसंद किया गया था।
10 दिनों में देशभर में लागू
भारत ब्रांड योजना के दूसरे चरण की शुरुआत राजस्थान, दिल्ली, महाराष्ट्र और गुजरात से होगी। इसके बाद 10 दिनों के अंदर देश के सभी राज्यों में यह योजना लागू कर दी जाएगी। इस योजना का क्रियांवयन NCCF यानी नेशनल क ऑपरेटिव कंज्यूमर्स फेडरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड करेगी। NAFED यानी नेशल एग्रीकल्चर कोऑपरेटिव फेडरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड और केंद्रीय भंडार भी सस्ता चावल, दाल, आटा उपलब्ध कराएगी। छत्तीसगढ़ में यह योजना दिवाली तक लागू होने की संभावना है।
क्या होगा दाल-आटे का भाव?
भारत ब्रांड योजना (Bharat Brand Scheme)के लिए ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म और खुदरा व्यापारियों से बातचीत कर रही है। इन्हीं के जरिए आम लोगों तक सस्ते अनाजों की बिक्री की जाएगी। भारत ब्रांड योजना के तहत अगर अहम प्राइजिंग की बात करें तो, दूसरे चरण में 10 किलो आटे के पैकेट की कीमत 300 रुपए होगी, वहीं 10 किलो चावल के दाम 340 रुपए तय की गई है और चना दाल 70 रुपए किलो, मूंग दाल 93 रुपए किलो, मसूर दाल 89 रुपए किलो में मिलेंगे।