Best Swimming Watches: स्वीमिंग के लिए बेस्ट हैं ये 5 स्मार्टवॉच!

Best Swimming Watches: फिटनेस के प्रति सजग रहने वाले लोग स्विमिंग, रनिंग, स्पोर्ट्स जैसी चीजों में एक्टिव रहते हैं। यही वजह है कि आजकल स्पोर्ट्स के लिए कई तरह के गैजेट्स मार्केट में उपलब्ध हैं। आज हम आपको बताने जा रहे हैं ऐसे ही गैजेट्स में से कुछ स्मार्टवॉच। जानते हैं क्या है उनकी खासियत और क्या हैं उनके फीचर्स….

स्मार्टवॉच की जरूरत

जब भी आप स्वीमिंग करते हैं तो आपको अपने इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स या कोई भी कीमती वॉच पानी के बाहर रखनी होती है, ताकि वो खराब न हो जाए। लेकिन हम आपको ऐसे स्मार्टवॉच के बारे में बताने वाले हैं जिससे ऐसी नौबत नहीं आएगी। ये वॉटरप्रूफ होने के साथ ही खास फीचर्स में मार्केट में अवेलेबल हैं। इन्हें कुछ ऐसे डिजाइन किया गया है कि ये पानी में भी परफेक्टली काम करेंगे।

1. एप्पल वॉच अल्ट्रा 2

एप्पल के सभी डिवाइस वैसे तो लोगों की पहली पसंद होते हैं। जहां ये क्लासी लगते हैं वहीं इसके एक से एक फीचर्स आपको अपनी तरफ खींचते हैं। एप्पल वॉच अल्ट्रा 2 वॉचओएस 10 पर चलती है। इसके फीचर्स काफी खास हैं….

  • मजबूत टाइटेनियम केस में पैक होता है आप हर तरह के एडवेंचर में इस्तेमाल करें
  • री-डिज़ाइन किए गए कई ऐप्स मौजूद
  • नए स्मार्ट स्टैक, न्यू साइक्लिंग एक्सपीरियंस, आउटडोर का पता लगाने में सक्षम
  • नया वॉच फेस – मॉड्यूलर अल्ट्रा भी शामिल
  • नियमित उपयोग के साथ 36 घंटे की बैटरी लाइफ
  • लो पावर मोड में 72 घंटे तक की बैटरी लाइफ
  • कीमत 89 हजार 899 रुपये

2. Verve Connect Ultra Watch

Always-On फीचर के साथ मिल रही है। इसमें सभी बेसिक फीचर्स मौजूद हैं। इसके फीचर्स..

  • AMOLED डिस्प्ले
  • बेसिक फिटनेस और हेल्थ ट्रैकिंग फीचर्स
  • स्लीप पैटर्न ट्रैकर, हार्ट रेट और ब्लड प्रेशर मॉनिटर, और ब्लड ऑक्सीजन लेवल सेंसर
  • 120 से ज्यादा स्पोर्ट्स और वर्कआउट मोड
  • बेहद सस्ता वॉच अलग-अलग शॉपिंग वेबसाइट्स पर हजार रुपए के अंदर ही

3.Samsung Watch 6 Classic

सैमसंग वॉच 6 क्लासिक सीरीज 47 एमएम और 43 एमएम के वेरिएंट में बाजार में मिल रहे हैं। इसमें 300mAh और 400mAh बैटरी दी गई है। इसके फीचर्स भी काफी आकर्षक हैं।

  • सुपर AMOLED डिस्प्ले
  • 43 mm वेरिएंट में 1.3 इंच का Super Amoled का डिस्प्ले
  • सैमसंग गैलेक्सी वॉट 6 क्लासिक  Exynos W930 SoC पर प्रोसेस होती है
  • हार्ट रेट, ऑक्सीजन और स्लीप मॉनिटरिंग जैसे अहम फिटनेस ट्रैकर
  • कीमत 33 हजार 299 रुपये

4.Noise ColorFir Pulse Grand

ऑलिव ग्रीन, शैंपेन ग्रे, इलेक्ट्रिक ब्लू और जेट ब्लैक कलर में इसके ऑप्शन्स मौजूद हैं। 1.69 इंच की एलसीडी टच स्क्रीन डिस्प्ले के साथ काफी शानदार फीचर्स में अवेलेबल…

  • 60 स्पोर्ट्स मोड
  • हार्ट रेट और SpO2 मॉनिटर
  • NoiseFit ऐप की मदद से काम करेगा
  • 1000-2000 के बीच में अवेलेबल  

5.Pebble Cosmos Endure

  • 1.46 इंच की एमोलेड स्क्रीन के साथ मिल रही ये वॉच Always-On Display के साथ मिल रही है। इसके फीचर्स…
  • IP68 रेटिंग शामिल
  • तीन कलर ऑप्शन्स ब्लू, ग्रीन और ब्लैक में अवेलेबल
  • 4 हजार 799 से शुरू
  • स्लीप साइकिल और ब्लड प्रेशर मापने की सुविधा
  • वॉच का राउन्ड शेप इसको डिजिटल और नॉर्मल दोनों का लुक देता है
Avatar photo

Rishita Diwan

Content Writer

ALSO READ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *