

मनसुखभाई ने बिना बिजली के चलने वाली मिटटी की फ्रिज बनाई है जिसमे सब्जियां , फल और अन्य चीजें कई दिनों तक ठंडी और फ्रेश रह सकती हैं।
गर्मियों में तो सभी फ्रिज का ठंडा पानी पीना चाहते हैं लेकिन यह सेहत को काफी नुकसान पहुंचाता है। फ्रिज खरीदना भी हर किसी के लिए संभव नहीं होता है । NFHS 5 के आंकड़े बताते हैं कि 37% परिवार के पास फ्रिज है, लेकिन बिना बिजली के चलने वाला फ्रिज, जिसमें पानी से लेकर फल-सब्जियों को एकदम फ्रेश और ठंडा रहता है। इसके दाम भी काफी कम हैं, तो शायद कोई विश्वास नहीं करेंगे।
बिना बिजली के चलने वाली इकोफ्रेंडली फ्रिज
गुजरात के रहने वाले मनसुखभाई प्रजापति ने बिना बिजली से चलने वाले फ्रिज का इनोवेशन किया है। मनसुखभाई का फ्रिज पूरी तरह से इकोफ्रेंडली है। इसमें कई दिनों तक पानी, दूध, सब्जी, फल एकदम फ्रेश रहते हैं। मनसुखभाई ट्रैडीशनल तरीके को छोड़ नई तकनीक से मिट्टी के बर्तन बनाने का काम भी कर रहे हैं। मनसुखभाई, मिट्टीकूल नाम से बिजनेस चला रहे हैं और सालाना 3 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर रहे हैं।
मिट्टी से खपरैल बनाने वाली फैक्ट्री से मिला ऑफर
मनसुखभाई 10वीं फेल हैं और उसके बाद उन्होंने आगे की पढ़ाई नहीं की। मनसुखभाई के परिवार सालों से मिट्टी के बर्तन बनाने का काम करते थे। मनसुखभाई का बचपन काफी गरीबी में बीता। मनसुखभाई बताते हैं, मां सुबह 4 बजे उठ कर मिट्टी लाने के लिए जाती थी। पिता और परिवार के लोग मिट्टी का बर्तन बनाते थे, लेकिन मेहनत के हिसाब से कमाई नहीं होती थी। मनसुखभाई के माता-पिता चाहते थे कि वो पढ़-लिखकर समाज की बेड़ियों को तोड़े और कुछ अच्छा करें, लेकिन वे 10वीं क्लास में फेल हो गए और फिर उसके बाद उन्होंने आगे की पढ़ाई नहीं करने का फैसला कर लिया। 15 साल की उम्र में मनसुखभाई के पिता ने उनके लिए चाय की दुकान खोल दी। मनसुखभाई चाय बेचने लगे। वे कहते हैं कि एक दिन उनकी दुकान पर मिट्टी से बने कबेलू यानी खपरैल बनाने वाली फैक्ट्री के मालिक चाय पीने के लिए आए थे। इसी दौरान उन्होंने मनसुखभाई को फैक्ट्री में काम करने का ऑफर दिया और यही से उनकी जिंदगी की नई शुरूआत हुई।
लोन लेकर शुरू किया बिजनेस
मनसुखभाई को कबेलू की फैक्ट्री में काम करने के बदले सिर्फ 300 रुपए मिलते थे, फिर उन्होंने अपना बिज़नेस स्टार्ट करने की सोची। इसके लिए मनसुखभाई ने एक सेठ से 50 हजार रुपए कर्ज मंगा, लेकिन उनके परिवार वाले इस बात के लिए राजी नहीं थे। परिवार वालों को डर था कि इतने पैसे चुका पाना उनके लिए नामुमकिन नहीं होगा। फिर मनसुखभाई ने 30 हजार रुपए कर्ज लेकर अपने बिजनेस की शुरुआत की।
मनसुखभाई ने सबसे पहले मिट्टी का तवा बनाने वाली मशीन का इनोवेशन किया, इसे उन्होंने पॉल्यूशन को कंट्रोल करने के लिए डिजाइन किया। साथ ही उन्होंने 2,200 स्क्वायर फिट जमीन पर अपना सेटअप लगा कर काम शुरू किया। 2 साल की मेहनत के बाद साल 1990 में मनसुखभाई को सफलता मिली। फिर उन्होंने ने मिट्टी का वाटर प्यूरीफायर बनाया।
गरीबों के लिए बनाया फ्रिज
बिज़नेस अच्छा चल ही रहा था की तभी साल 2001 में गुजरात भूकंप की वजह से मनसुखभाई को काफी नुकसान उठाना पड़ा। उसके बाद उन्हें बिजली के बिना चलने वाला फ्रिज बनाने का आइडिया आया। उन्होंने सोचा कि मिट्टी से ऐसा कोई प्रोडक्ट बनाया जाए जो सामान को ठंडा और फ्रेश रख सके, बिना लाइट के चले और आम आदमी आसानी से इसे खरीद पाए। इसे बनाने में भी उन्हें 2 साल लग गए।
मिट्टी से बने इस फ्रिज में 5 से 6 दिनों तक फल, सब्जी फ्रेश रह सकते हैं। इसके अंदर दवाओं और अन्य सामान को भी रखा जा सकता है। ये फ्रिज पूरी तरह से इकोफ्रेंडली है।
250 से ज्यादा प्रोडक्ट कर रहे तैयार
बिजली के बिना चलने वाले फ्रिज के बाद मनसुखभाई ने साल 2002 में 7 लाख रुपए का लोन लेकर वांकानेर में मिट्टीकूल नाम से अपनी कंपनी की शुरुआत की। अभी मनसुखभाई 250 से ज्यादा सामान बना कर उसकी मार्केटिंग कर रहे हैं। वो किचन में इस्तेमाल होने वाले हर सामान को मिट्टी से तैयार करते हैं। वो 250 से ज्यादा महिलाओं को रोजगार भी दे रहे हैं।
कई अवॉर्ड से हो चुके हैं सम्मानित
मनसुखभाई को उनके अनोखे इनोवेशन के लिए कई अवॉर्ड दिए जा चुके हैं। वाह पेरिस सरकार से भी सम्मानित हो चुके हैं । साथ ही उन्हें भारत के पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल कलाम, प्रतिभा पाटिल और प्रणब मुखर्जी से भी कई सारे नेशनल अवॉर्ड मिल चुके हैं। मनसुखभाई को गुजरात के ‘गौरव’ से भी सम्मानित किया जा चुका है। वहीं, अमेरिका की कैंब्रिज यूनिवर्सिटी और CBSE के 11वीं क्लास में उनकी लाइफ और इनोवेशन का चैप्टर पढ़ाया जाता है।