Attorney General of India: जानें कौन हैं देश के नए AGI, और क्या होती है इनकी जिम्मेदारी



HIGHLIGHTS

• भारत को मिले नए Attorney General of India
• वरिष्ठ अधिवक्ता आर वेंकटरमणी बने भारत के नए अटॉर्नी जनरल
• केके वेणुगोपाल थे पूर्व अटॉर्नी जनरल

New Attorney General of India: वरिष्ठ अधिवक्ता आर वेंकटरमणी (R Venkataramani) को तीन साल के लिए भारत के नए अटॉर्नी जनरल के रूप में नियुक्ति मिली है। वेंकटरमणी नए अटॉर्नी जनरल के रूप में केके वेणुगोपाल (K K Venugopal) का स्थान लिया है। इनसे पहले भारत के अटॉर्नी जनरल का पद केके वेणुगोपाल के पास था।

कानून और न्याय मंत्री किरेन रिजिजू के कार्यालय ने एक ट्वीट के द्वारा भारत के नए AGI की नियुक्ति की पुष्टि की है। ट्वीट में कहा गया कि, “राष्ट्रपति ने आर. वेंकटरमणी, वरिष्ठ अधिवक्ता को दिनांक 1 अक्टूबर, 2022 से भारत के महान्यायवादी के पद पर नियुक्त दी है।

बता दें पूर्व अटॉर्नी जनरल वेणुगोपाल ने सरकार को बताया था कि दिया था कि उनकी बढ़ती उम्र को देखते हुए वह अपने मौजूदा कार्यकाल की समाप्ति के बाद पद पर नहीं रहेंगे।अटॉर्नी जनरल भारत सरकार का पहला कानून अधिकारी होते हैं। वे देश के सभी न्यायालयों में सुनवाई का अधिकार रखते हैं।

मुकुल रोहतगी को भी मिला था प्रस्ताव

मुकुल रोहतगी के द्वारा 25 सितंबर को इस प्रस्ताव को अस्वीकार करने के बाद आर वेंकटरमणी (R Venkataramani) को नियुक्ति की गई है। मुकुल रोहतगी (Mukul Rohatgi) जून 2014 से जून 2017 तक भारत के अटॉर्नी जनरल रहे थे। उनके बाद केके वेणुगोपाल (K K Venugopal) को अटॉर्नी जनरल (Attorney General) के रूप में नियुक्ति मिली थी। वे जुलाई 2017 में इस पद पर नियुक्त हुए थे।

Avatar photo

Dr. Kirti Sisodhia

Content Writer

ALSO READ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *